Amitabh Bachchan Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के टीवी के फेमस क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati 15) का क्रेज लोगों के सिर पर बोलता है। शो के होस्ट बिग बी (Big B) हमेशा अपने दर्शकों का मनोरंजन करते हैं। साथ ही हॉट सीट पर बैठने वाले कंटेस्टेंट्स के साथ भी हंसी मजाक करते हैं। इसी बीच अपने क्विज 'KBC 15' के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने खुद से जुड़ा एक बड़ा राज खोला है। उन्होंने बताया कि वो अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं या नहीं? दरअसल, शो के फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड खेलते हुए छत्तीसगढ़ के सौरभ सेनगुप्ता (Saurabh Sengupta) को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला।
इस दौरान अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा कि वे शो से जीतने वाली राशि का क्या करेगें? इस सवाल के जवाब में हॉट सीट पर बैठे सौरभ ने जवाब दिया कि 'वे बेहद अच्छा खाना बनाते हैं तो वो अपना सपना पूरा करते हुए अपना एक रेस्त्रां खोलेंग'। इसी बीच बिग ही और सौरभी के बीच अंधविश्वास को लेकर भी बातचीत हुई।
[caption id="" align="alignnone" ] Amitabh Bachchan Saurabh Sengupta KBC 15 (Credit - Google)[/caption]
यह भी पढ़ें: ‘बिंदी, सिंदूर, मंगलसूत्र…’, Kangana Ranaut ने चंद्रयान-3 के वैज्ञानिकों की लिए कही ये बात
अंधविश्वासी हैं KBC 15 का लेटेस्ट कंटेस्टेंट सौरभ
बातचीत के दौरान ही सौरभ ने बताया कि 'वे अंधविश्वासी हैं'। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो घर से निकलने से पहले ऐसी कोशिश करते हुए कि उनको पर्टिकुलर शख्स का चेहरा न दिखे, क्योंकि फिर पूरा दिन भाग-दौड़ भरा हो जाता है। साथ ही उन्होंने उस शख्स का नाम लिए बिना बताया कि अगर वो कहीं दिख भी जाता है तो उसको चकमा दे देते हैं।
क्या Amitabh Bachchan भी हैं अंधविश्वासी?
वहीं, इस बारे में बात करते हुए सदी के महानायक कहे जाने वाले सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने बताया कि 'नहीं... हम करते, लेकिन हमारी गाड़ी चलाने वाला करता है। वो बिना वजह गाड़ी घुमा देगा और मैं पूछूंने पर कहता है कि काली बिल्ली रास्ता काट गई'।