TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

KBC 15 के एपिसोड में हुआ कुछ ऐसा, Amitabh ने कर दी शो होस्ट से बदलकर मैरिज काउंसलर बनाने की मांग

Kaun Banega Crorepati 15: एक कंटेस्टेंट की समस्याएं सुनने के बाद बिग बी मजाकिया अंदाज में चैनल से बात करते हैं और उनसे अनुरोध करते हैं कि उनका पद शो के होस्ट से बदलकर मैरिज काउंसलर कर दिया जाए।

imaghe credit: social media
Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 दर्शकों के बीच धूम मचा रहा है। इस सीजन में बहुत से कंटेस्टेंट लाखों रुपये जीतकर अपने घर जा रहे हैं। हाल ही में प्रसारित हुए एपिसोड में अमिताभ बच्चन दर्शकों का स्वागत करते हैं और फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट के साथ खेल शुरू होता है। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में जीतने के बाद नई दिल्ली की गृहिणी रचना रुस्तगी हॉट सीट पर पहुंचीं। जैसे ही वह बिग बी के साथ हॉट सीट पर शामिल हुईं तो बच्चन साहब ने कहा कि वह शो में काफी लोकप्रिय हैं। इसके बाद बच्चन साहब खेल शुरू करते हैं और शाम का पहला प्रश्न पूछते हैं।   यह भी पढ़ें: ‘तारे जमीन पर’ फिल्म वाले बच्चे जैसी बीमारी से जूझ चुका है ये मशहूर एक्टर, 14 साल बेची नमकीन  

अमिताभ ने किया चैनल से अनुरोध

इसके बाद वह कंटेस्टेंट कुछ सवालों के जवाब देने के बाद बिग बी से बातचीत के दौरान अपनी वैवाहिक समस्याएं साझा करती हैं। उनका कहना है कि उनके पति शो में मुफ्त में आए हैं क्योंकि केबीसी ने सभी खर्चों का भुगतान किया है। वह अमिताभ बच्चन से शिकायत करती हैं कि उनके पति कितने कंजूस हैं और उनको कभी बाहर नहीं ले जाते। उनकी समस्याएं सुनने के बाद बिग बी मजाकिया अंदाज में चैनल से बात करते हैं और उनसे अनुरोध करते हैं कि उनका पद शो के होस्ट से बदलकर मैरिज काउंसलर कर दिया जाए।

बच्चन ने की कंटेस्टेंट के पति से बात

अमिताभ बच्चन कहते हैं, 'हे चैनल वालों हमको एंकर से मैरिज काउंसलर में बदल दो, यही एक जगह मिलती है जितना दुख दर्द है घर का वो आके उड़ेल दीजिए.. उसका हम सॉल्यूशन निकाल देंगे।' इसके बाद अमिताभ बच्चन रचना के पति से बात करते हैं और उनसे अपनी पत्नी पर पैसा खर्च करना शुरू करने के लिए कहते हैं और वह तुरंत जवाब देते हैं कि वह उसे यूरोप टूर पर ले गए हैं। रचना कहती है कि यह ट्रिप बैंक ने आयोजित किया था, लेकिन वह उसपर खर्च नहीं करते हैं। बिग बी उनके पति से बात करते हैं और उनको अपनी पत्नी को प्रभावित करने का एक अनोखा तरीका बताता है।

कंटेस्टेंट के पति को बताया प्यार जताने का तरीका

अमिताभ कहते हैं, 'एक कार्ड लें जिस पर आई लव यू लिखा हो और उस पर एक दिल और एक तीर हो। इसमें एक गुलाब भी होना चाहिए और फिर कार्ड को खोलें उस पर एक तारीख लिखें, या कल की तारीख का उल्लेख करें और लिखें 'हैलो डार्लिंग, मैं तुम्हें अपने खर्च पर यूरोप ले जाना चाहता हूं, तुम जो भी खरीदना चाहोगे, मैं खर्च करूंगा तुम पर... बहुत बहुत धन्यवाद, मेरा ढेर सारा प्यार... रवि।' और फिर उनको ट्रिप पर ले जाइये।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.