TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

नए साल में बॉक्स ऑफिस पर छिड़ेगा घमासान, Prabhas से टकराएंगे Vijay Sethupathi

Merry Christmas vs Kalki 2989 AD: अगले साल बड़े पर्दे पर विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ की फिल्म प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म से टकराने जा रही हैं। इन दिनों फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Merry Christmas VS Kalki 2989 AD (Photo Credit - Social Media)
Merry Christmas vs Kalki 2989 AD: इन दिनों कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसके बाद अब फैंस उनकी अगली अपकमिंग फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं। जी हां.. हम बात कर रहे हैं फिल्म 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) की, जिसमें एक्ट्रेस साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ नजर आने वाली है। काफी लंबे समय से इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कई बदलाव किए गए थे, जिसके बाद अब फिल्म की रिलीज डेट सामने आ चुकी हैं। मेकर्स ने फिल्म को अगले साल 2024 में रिलीज करने का फैसला किया है। वहीं, मेकर्स के इस फैसले के बाद अगले साल 2024 की शुरुआत में बॉक्स ऑफिस पर बड़ा क्लैश देखने को मिल सकता है। बॉक्स ऑफिस पर अगले साल की शुरुआत में दो बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं, जिनमें एक कैटरीना और विजय की 'मेरी क्रिसमस' और दूसरी प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की 'कल्कि 2898 एडी' (Kalki 2989 AD) है।

Merry Christmas की रिलीज डेट हुई चेंज

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगले साल जनवरी में इन दोनों फिल्मों (Merry Christmas vs Kalki 2989 AD) के बीच बॉक्स ऑफिस पर बड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी फिल्म 'मेरी क्रिसमस' का काफी लंबे समय से फैंस रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ये फिल्म अगले साल से पहले इसी साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब किन्हीं कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज डेट को अगले साल के लिए सेट कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: Ankita-Vicky के झगड़ों पर Kamya Punjabi ने दिया बड़ा बयान, बोलीं- साथ नहीं…

इस दिन रिलीज हो सकती है Kalki 2989 AD 

हाल में विजय सेतुपति ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी शेयर की थी, जो 12 जनवरी, 2024 की है। ये पहला मौका होगा जब विजय सेतुपति और कैटरीना कैफ एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो प्रभास और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट भी मेकर्स ने 12 जनवरी, 2024 तय की है। ऐसे में अगर दोनों फिल्म एक साथ रिलीज होती हैं तो दोनों के बीच जबरदस्त क्लैश देखने को मिलेगा, जो काफी दिलचस्प होगा। हालांकि, 'कल्कि 2898 एडी' की रिलीज डेट की ऑफिशियल अनाउंसमेंट अभी बाकी है।​


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.