TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

‘किसी अच्छे से विक्की को ढूंढकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं…’, कैसे हुई Katrina Kaif और Vicky Kaushal के बीच प्यार की शुरुआत?

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Anniversary: आज बॉलीवुड की क्यूट जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को दो साल हो चुके हैं, लेकिन आज भी उनके बहुत से ऐसे फैंस हैं जो उनकी लव स्टोरी के बारे में नहीं जानते हैं। दोनों के बीच प्यारी की शुरुआत कैसे और कहां हुई थी?

Katrina Kaif-Vicky Kaushal Anniversary (Image Credit - Social Media)
Katrina Kaif-Vicky Kaushal Anniversary: बी-टाउन के सबसे फेमस और पसंदीदा जोड़ियों में से एक जोड़ी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की भी है। दोनों की शादी को आज दो साल हो चुके हैं। दोनों ने आज ही दिन साल 2021 में राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित सिक्स सेंसेज फोर्ट में हिंदू रीति-रिवाज से साथ सात फेरे लिए थे। हालांकि, इस दौरान दोनों ने शादी कर सभी को चौंका दिया था। आज भी दोनों के ज्यादातर फैंस दोनों की लव स्टोरी के बारे में जानते नहीं है, जिसके पीछे का कारण था कैटरीना और विक्की ने दो साल तक अपने रिलेशनशिप को सीक्रेट रखा। इसके बाद दोनों की सगाई की खबर आई तब भी कोई ये अंदाजा नहीं लगा पाया था कि यह सच है या नहीं, लेकिन दोनों की शादी के सभी रूमर्स सच निकले। आज दोनों की दूसरी सालगिरह के मौके पर हम उनके फैंस को उनकी लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे अब तक काफी लोग अंदाज हैं। दोनों की लव स्टोरी और शादी के पर एक लाइन याद आती है। कहा जाता है कि जोड़ी ऊपर से बनकर ही आती है।

Vicky से कब और कहां मिली थीं Katrina

ऐसा ही कुछ कैटरीना और विक्की के साथ भी हुआ। अपने एक इंटरव्यू में कैटरीना ने यह खुलासा किया था कि डेट करने से पहले वे विक्की से कभी नहीं मिली थी और वो यह भी नहीं जानती थी कि वो किस तरह के नेचर के आदमी हैं। कैटरीना और विक्की की मुलाकात जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की वजह से हुई थीं। कैटरीना को विक्की के अभिनय ने काफी इंप्रेस किया था। इतना ही नहीं उन्होंने अपने इंटरव्यू में यह भी बताया था कि उन्होंने विक्की के लिए अपनी फीलिंग्स का जिक्र भी पहली बार जोया के सामने किया था और उनको बताया था कि विक्की के लिए क्या फील करती हैं। यह भी पढ़ें: तृषा कृष्णन, खुशबू सुंदर और चिरंजीवी कोनिडेला के खिलाफ मुकदमा दर्ज, एक्टर ने लिया एक्शन

'हमारा मिलना नियती था'

करण जौहर (Karan Johar) के 'कॉफी विद करण' के एक एपिसोड में एक्ट्रेस ने बताया था, 'मुझे विक्की के बारे में ज्यादा नहीं पता था। मैंने बस उनका नाम सुना था, लेकिन उनसे मिली नहीं थी। फिर जब मैं उनसे मिली तो उन्होंने मेरा दिल जीत लिया था। यह मेरी नियति थी और हमारा मिलना लिखा था'। इसी बीच विक्की और कैटरीना की एक वीडियो भी खूब वायरल हुआ था, जिसमें एक अवॉर्ड इवेंट के दौरान विक्की ने स्टेज पर कैट से कहा था, 'आर कोई अच्छा सा विक्की कौशल ढूंढकर शादी क्यों नहीं कर लेतीं'। हालांकि, उस वक्त कौन यह जानता था कि आगे चलकर दोनों सच एक हो जाएंगे।

पहले ही दिन नशे में धुत थे Vicky Kaushal

वहीं, अपनी शादी का एक किस्सा का जिक्र करते हुए विक्की ने बताया था, ‘उन्होंने शादी की खुशी में एक दिन पहले काफी ड्रिंक कर ली थी और नशे में धुत हो गए थे। अगले दिन शादी थी, लेकिन हैंगओवर बहुत ज्यादा था'। विक्की ने आगे बताया, 'शादी में मस्थी और हंगामा खूब हुआ क्योंकि, एक तरफ तरफ पंजाबी परिवार था और दूसरी तरफ यूके के लोग। वो दिन हमारे लिए यादगार बन गया’।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.