TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Kartik Aaryan की मम्मी क्यों हुई परेशान? Bhool Bhulaiyaa 3 की कामयाबी से अधूरी रह गई ख्वाहिश

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन की मां का एक वीडियो सामने आया है। वो चाहकर भी 'भूल भुलैया 3' देख नहीं पा रही हैं और इसके पीछे क्या कारण है, वो इस वीडियो में रिवील किया गया है।

Kartik Aaryan
Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' (Bhool Bhulaiyaa 3) की सक्सेस एन्जॉय कर रहे हैं। ये फिल्म दिवाली के खास मौके पर रिलीज हुई है और इस कारण 'सिंघम अगेन' (Singham Again) से टक्कर के बावजूद फिल्म सुपरहिट जा रही है। इस फिल्म के सभी शोज फूल हैं और ये बेहद ही खुशी का मौका है। 'भूल भुलैया 3' की कामयाबी कार्तिक आर्यन के करियर को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचा देगी।

'भूल भुलैया 3' को लेकर क्यों परेशान हुईं कार्तिक आर्यन की मां?

बावजूद इसके एक्टर कार्तिक आर्यन की मां इस वक्त परेशान नजर आ रही हैं। खुद कार्तिक आर्यन ने अब अपनी मां की परेशानी फैंस के साथ बांटी है। एक्टर ने कुछ ही देर पहले अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में कार्तिक आर्यन की मां माला तिवारी (Mala Tiwari) किसी चीज से बेहद तंग आ चुकी हैं और इसे लेकर कंप्लेंट करती दिख रही हैं। आपको बता दें, उनकी परेशानी का कारण 'भूल भुलैया 3' ही है।

कार्तिक की मां को भी नहीं मिली फिल्म की टिकट

दरअसल, वो अपने फोन से बेटे की फिल्म देखने के लिए टिकट बुक करने की कोशिश कर रही हैं। उन्हें 'भूल भुलैया 3' देखने का मन है, लेकिन वो टिकट बुक नहीं कर पा रही हैं। सभी टिकट्स पहले से ही बुक हैं। सभी शोज फुल होने के कारण एक्टर की मां दुखी हैं कि उन्हें फिल्म देखने का मौका नहीं मिल रहा है। हालांकि, वो इस दौरान खुश भी हैं और वीडियो में कह रही हैं कि मैं सोच रही हूं कि पोस्ट करूं कि ये देखने के लिए मेरी आंखें तरस गई थीं। मेरी दिली इच्छा पूरी हो गई। यह भी पढ़ें: किसने तोड़ा Mrunal Thakur का दिल? वीडियो के साथ छेड़छाड़ देख दे डाला रिएक्शन

वीडियो देख फैंस कैसे कर रहे रिएक्ट?

अब मां के साथ बातचीत का कार्तिक आर्यन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'मम्मी को भी नहीं मिल रही टिकट, इस प्रॉब्लम से बहुत खुश हूं।' अब फैंस भी एक्टर के इस पोस्ट पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, 'आंटी बी लाइक मैं खुश होऊं या दुखी होऊं?' एक फैन ने कहा, 'ये वास्तव में सच है। हर शो हाउसफुल है।' एक बोला, 'रूह बाबा के रूप में कार्तिक आर्यन सभी दिलों पर राज कर रहे हैं।' तो कोई कहता है, 'रूह बाबा अपना पावर यूज करो।'


Topics:

---विज्ञापन---