Karan Veer Mehra Meets Aamir Khan: आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' आज ही रिलीज हुई है। इस वक्त हर तरफ बीती रात हुई फिल्म की स्क्रीनिंग पर चर्चा चल रही है। आमिर खान की फिल्म की स्क्रीनिंग के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सलमान खान एक्टर आमिर खान के बीते जुनैद खान के इग्नोर कर रहे थे और भाईजान के गार्ड्स जुनैद को दूर हटाने की कोशिश कर रहे थे।
आमिर खान से मिले करण वीर मेहरा
वहीं, अब 'सितारे जमीन पर' की स्क्रीनिंग से एक और वीडियो वायरल हो रहा है। 'बिग बॉस सीजन 18' के विनर करण वीर मेहरा ने भी अब आमिर खान से मुलाकात की है। वो भी इस फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल हुए थे। इस बात का सबूत खुद करण वीर मेहरा ने सोशल मीडिया पर दिया है। अब करण वीर मेहरा ने अपने X हैंडल से आमिर खान के साथ एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि आमिर खान काफी बिजी हैं और सभी को अच्छे से ट्रीट कर रहे हैं। वो बाकी स्टार्स के साथ फोटोज क्लिक करवा रहे होते हैं।
करण ने आमिर खान से पूछा क्या सवाल?
तभी साइड में खड़े होकर करण वीर मेहरा मिस्टर परफेक्शनिस्ट को देख रहे होते हैं। फिर वो आमिर खान से मिलने जाते हैं और उनसे हाथ मिलाने के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाते हैं। हालांकि, आमिर खान प्यार से करण को हग करते हैं। आमिर खान से मिलते ही करण वीर मेहरा उनसे एक ही सवाल करते है, 'मैं नहीं जानता कि आपको मैं याद हूं या नहीं? बिग बॉस...' ये सुनते ही आमिर खान उनकी बात में हामी भरते हैं और बताते हैं कि वो उन्हें पहचानते हैं। आमिर ने बड़े ही दिल से करण वीर मेहरा से बात की और सबके सामने उनकी इज्जत रख ली।
यह भी पढ़ें: The Traitors के वो कंटेस्टेंट्स जिनके एलिमिनेशन पर हुआ पछतावा, 4 इनोसेंट बेवजह हुए बाहर
क्या करण को नहीं पहचान पाए आमिर खान?
अब इस वीडियो को शेयर करते हुए भी करण वीर मेहरा ने फैंस के साथ एक डाउट शेयर किया है, जो उनके मन में चल रहा है। करण ने कैप्शन में लिखा, 'क्या आप लोगों को लगता है कि उन्हें मैं याद हूं? या वो सिर्फ पोलाइट बन रहे थे?' अब फैंस इस वीडियो को जमकर लाइक कर रहे हैं और करण की तारीफों में पुल बांध रहे हैं। फैंस का कहना है कि कोई उन्हें कैसे भूल सकता है? क्योंकि बिग बॉस 'करण वीर मेहरा शो' बन गया था। फैंस बोल रहे हैं कि आमिर खान एक्टिंग नहीं कर रहे।