Karan Singh Grover ने होने वाले बच्चे को गाना गाकर सुनाया, Bipasha Basu ने शेयर किया बेबी बंप का क्यूट वीडियो
मुंबई: इन दिनों बी-टाउन में कई घरों एक साथ किलकारियां गूंजने वाली हैं। कुछ घरों में नन्हें मेहमान का आगमन हो चुका है, तो कुछ में अभी वक्त है।
अभी पढ़ें – Brahmastra Promotion: Alia Bhatt ने पहली बार बेबी बंप फ्लॉन्ट कर दिया पोज, करीना कपूर ने यूं किया रिएक्ट
एक तरफ जहां सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने हाल ही में अपनी जिंदगी में बेटे का स्वागत कि, तो दूसरी ओर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी मम्मी पापा बनने की जर्नी का मजा ले रहे हैं। इस बीच हाल ही में बिपाशा बासु और करण सिंह ग्रोवर (Bipasha Basu & Karan Singh Grover) ने भी अपने प्रेग्नेंसी की घोषणा की।
फैंस इन दोनों को साथ में काफी पसंद करते हैं, ऐसे में इनका परिवार बढ़ने की बात सुन वो भी खुशी से फूले नहीं समाए कपल पर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। मनोरंजन इंडस्ट्री में ये जोड़ी सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों ने हमेशा अपनी बॉन्डिंग से फैंस को कपल गोल दिया है।
अब ये दोनों पैरेंट्स गोल भी दे रहे हैं। बिपाशा जो जल्द ही मां बनने वाली हैं उन्होंने शुक्रवार दोपहर अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक क्यूट वीडियो (Karan Singh grover sings song on baby bump) शेयर किया है, जो आपका भी दिल पिघला देगी।
बिपाशा ने क्यूट वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, "डैड मोड @iamksgofficial बच्चे को गाना सुनाना, बच्चे से बात करना... गर्भ में पल रहे बच्चे को शांत करता है'' साथ में हार्ट इमोजी भी ड्रॉप की और अपना हैशटैग #parentstobe #monkeylove #littlemonkeyontheway #dadmode" भी जोड़ा। इस क्लिप में करण ग्रोवर बिपाशा के बेबी बंप के नजदीक जाकर होने वाले बच्चे को गाना गाकर सुनाते देखे जा सकते हैं।
अभी पढ़ें – Malaika Arora ने सफेद लहंगे में लूटी लाइम लाइट, फैंस के लिए नजरें हटा पाना मुश्किल
बिपाशा के फैंस इस वीडियो पर निहाल होते नजर आ रहे हैं और कमेंट बॉक्स पर दिल खोलकर प्यार बरसा रहे हैं। उनमें से एक ने लिखा, "ओह, कितने प्यारे मिस्टर वुड बी डैडी"। दूसरे ने लिखा, "सो क्यूटी गॉड ब्लेस यू"। एक अन्य ने लिखा, "रोते हुए खुशी के आंसू इतने खूबसूरत थू थू टचवुड।" दोनों साल 2015 की फिल्म अलोन के सेट पर डेटिंग शुरू की और 2016 में शादी कर ली। इस जोड़े ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी गर्भावस्था की घोषणा की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाईयों का तांता लग गया।
अभी पढ़ें – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.