Karan Kundrra Groom Look Photos: बीते दिनों करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी को लेकर करण ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वो कब शादी करना चाहते हैं। इन खबरों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थी, अब एक बार करण फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं।
बता दें कि इस बार करण अपने रिलेशनशिप को लेकर हेडलाइंस में नहीं आए हैं, बल्कि इस बार करण का दूल्हा लुक उन्हें सुर्खियों में लेकर आया है। करण के दूल्हा लुक की फोटोज सामने आने के बाद लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए हैं। इसके साथ ही उनकी इन फोटोज को देखकर फैंस के बीच उनकी शादी की चर्चा फिर से शुरू हो गई है।
लेकिन करण की शादी के लिए अभी उनके फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा। ये फोटोज करण की असली शादी की फोटोज नहीं हैं, बल्कि एक फोटोशूट की है।
फैंस कर रहे कमेंट्स
साथ ही इन फोटोज पर करण के फैंस खूब कमेंट्स कर रहे हैं। कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि “दुनिया का सबसे हॉट दूल्हा, कहीं मार्च वेडिंग की तैयारी तो नहीं हो रही है।” दूसरे ने कहा कि “तेजस्वी ब्राइडल लहंगे में तैयार और करण भी रेडी है।” इसी तरह करण के फैंस जमकर उनकी तारीफ करने में लगे हैं।
औरपढ़िए - मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें