Kapil Sharma: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं. अपनी लेटेस्ट फिल्म 'किस-किसको प्यार करूं 2' के बाद अब एक्टर अपने 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर चर्चाओं में आ गए हैं. शो के लेटेस्ट एपिसोड में भारतीय महिला क्रिकेट टीम नजर आई, जिस दौरान कपिल ने कुछ ऐसा बोल दिया कि वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. वहीं अब कपिल शर्मा ने ट्रोलर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर दी है. चलिए आपको भी बताते हैं कपिल शर्मा से जुड़ा ये मामला क्या है?
किस पर हुआ विवाद?
शो के लेटेस्ट एपिसोड में भारतीय महिला टीम की खिलाड़ियों के साथ उनके कोच अमोल मजूमदार भी नजर आए. इस दौरान पूरी टीम से बातचीत करने के बाद कपिल शर्मा ने अमोल से बात करते हुए उनकी तुलना 'चक दे इंडिया' मूवी के शाहरुख खान से कर दी. कपिल ने कहा, 'क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद बाहर आपको हर कोई 'चक दे इंडिया' के शाहरुख खान बोल रहे हैं. आप बहुत हैंडसम हैं, क्या आपको शाहरुख खान जैसा महसूस होता है?' इस पर कोच मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'नहीं, 'चक दे इंडिया' जैसा महसूस नहीं हो रहा है.'
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: सचेत टंडन-परंपरा ठाकुर के कॉन्सर्ट में मचा बवाल, गाड़ी पर भीड़ का हमला, तोड़ा गाड़ी का शीशा, VIDEO
---विज्ञापन---
ट्रोलर्स ने किया ट्रोल
अब कपिल के इस सवाल की वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए एक यूजर ने आपत्ति जताई. यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कपिल शर्मा को पता होना चाहिए कि असली हीरो मीर रंजन थे, ना कि फिल्मी हीरो कबीर खान. काश अमोल मजूमदार को भी इस सच्चाई का पता होता.' जिसके बाद इस वीडियो पर कई यूजर्स कमेंट करते हुए कपिल शर्मा को ट्रोल करने लगे. वहीं यूजर के इस सवाल पर कपिल शर्मा ने भी करारा जवाब देते हुए ट्रोलर्स की बोलती बंद कर दी.
यह भी पढ़ें: New Year 2026: भोजपुरी गानों के बिना अधूरा है नए साल का जश्न, देखिए पवन सिंह-खेसारी लाल के सॉन्ग्स की लिस्ट
क्या बोले कपिल शर्मा?
कपिल शर्मा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए लिखा, 'महोदय मैंने कबीर खान कब कहा? मैंने तो मजाकिया अंदाज में सिर्फ शाहरुख खान कहा था. आप ये कभी नहीं समझोगे क्योंकि आपका तानसेन तो बेसुरा है. खैर नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं. खुश रहें और खुशियां फैलाएं.' वहीं कपिल के इस ट्वीट को उनके फैंस ने सपोर्ट किया और कपिल के जवाब की तारीफ भी की.