TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Amar Singh Chamkila का हिस्सा बनने से चूका एक्टर, फिल्म हिट हुई तो रोते हुए बयां किया दर्द

Amar Singh Chamkila: 80 के दशक के पॉपुलर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला की रियल लाइफ पर बेस्ड फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। हाल ही में फिल्म की पूरी टीम कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर पहुंची थी, जिसका BTS वीडियो सामने आया है। वीडियो में कपिल शर्मा ने अनसुना किस्सा शेयर किया है।

Amar Singh Chamkila. Photo Credit- Instagram
पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है। फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है, जिसमें दिलजीत के साथ परिणीति चोपड़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आई हैं। पंजाब के मशहूर सिंगर रहे अमर सिंह चमकीला की रियल लाइफ से प्रेरित इस फिल्म को दर्शकों ने भी काफी अच्छा रिस्पांस दिया है। कुछ दिन पहले इस फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नेटफ्लिक्स के कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में पहुंची थी। यहां स्टारकास्ट से बातचीत करते हुए कॉमेडियन कपिल शर्मा ने ऐसा खुलासा किया जिससे लोग भी हैरान रह गए। यह भी पढ़ें: Malaika Arora लेने जा रहीं बॉयफ्रेंड Arjun Kapoor संग सात-फेरे? बेटे अरहान के सवाल पर एक्ट्रेस ने आखिर तोड़ दी चुप्पी!

ए आर रहमान का फोन उठाने से चूके कपिल

कपिल शर्मा ने स्टार कास्ट से बातचीत में बताया कि फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के लिए उन्हें कॉल आया था। लेजेंड्री सिंगर एआर रहमान ने उन्हें फोन किया था लेकिन वह कॉल लेने से चूक गए थे। जब बाद में उन्हें इस बात का पता चला तो उन्हें काफी दुख हुआ था। कपिल ने बताया कि वो पूरी रात रोते रहे थे। हाल ही में कपिल शर्मा ने कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का BTS वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें दिलजीत दोसांझ, परिणीति चोपड़ा और इम्तियाज अली के साथ बातचीत करते हुए देखा जा सकता है। BTS वीडियो में कपिल बता रहे हैं, 'मैं विदेश में था, जब फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' के म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान ने उन्हें कॉल किया था। हालांकि मैं उनसे बात नहीं कर पाया था।'

मौका चूकने से रात भर रोते रहे थे कॉमेडियन

कपिल आगे कह रहे हैं, 'मैं अगले दिन एआर रहमान सर से मिला तो उन्होंने मुझे बताया कि मैंने तुम्हें 'अमर सिंह चमकीला' के लिए कॉल किया था। शायद उन्हें मुझसे कोई गाना गवाना था या फिर कुछ और। हालांकि उन्होंने मुझसे बड़े ही प्यार और गंभीरता से बात की तो मैंने उनसे कहा कि सर मैं ओवरसीज में था इसलिए बात नहीं हो पाई।' कपिल ने आगे कहा कि इतना अच्छा मौका गंवाने के बाद वह पूरी रात भर रोते रहे थे। गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा स्टारर फिल्म 'अमर सिंह चमकीला' 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में दिलजीत दोसांझ ने 80 के दशक के पॉपुलर पंजाबी सिंगर अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है, जबकि परिणीति चोपड़ा ने उनकी पत्नी अमरजोत का रोल प्ले किया है।


Topics:

---विज्ञापन---