Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘ड्राइवर था मैं…’, ऑफिस ब्वॉय का काम करते थे ‘कांतारा’ एक्टर ऋषभ शेट्टी, बोले- ‘रोड पर वड़ा पाव खाया है’

Kantara Chapter 1 Rishab Shetty: कन्नड़ एक्टर ऋषभ शेट्टी अपनी अपकमिंग फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' के प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्ट्रगल के दिनों को याद किया और बताया कि कैसे वह मुंबई में एक प्रोडक्शन हाउस में ऑफिस बॉय और ड्राइवर का काम किया करते थे.

ऋषभ शेट्टी. (Photo- Rshab Shetty/Instagram)

2025 की मोस्ट अवेटेड कन्नड़ फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. ऐसे में फिल्म के लीड एक्टर और डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी इसके प्रमोशन में बिजी हैं. 29 सितंबर को वह मूवी के प्रमोशन के लिए मुंबई पहुंचे. इस दौरान अभिनेता ने फिल्म को लेकर काफी कुछ शेयर किया. साथ ही बताया कि मुंबई से उनका पुराना नाता रहा है. ऋषभ ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और बताया कि वह मुंबई में ऑफिस बॉय और ड्राइवर का काम किया करते थे.

दरअसल, मुंबई में आयोजित की गई फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मूवी की लीड एक्ट्रेस रुक्मिणी वसंत और उनकी पत्नी प्रगति शेट्टी भी पहुंची थीं. इस दौरान एक्टर ने फिल्म को लेकर काफी कुछ शेयर किया. इसी बातचीत में उन्होंने बताया कि मुंबई से उनका पुराना रिश्ता रहा है. ऋषभ शेट्टी ने कहा, 'मुंबई मेरे लिए बहुत स्पेशल है. क्योंकि मुंबई में मैं साल 2008 में अंधेरी वेस्ट में एक प्रोडक्शन हाउस था, जिसमें मैं एक ऑफिस ब्वॉय था. एक प्रोड्यूसर का ड्राइवर था मैं. आज ये साबित होता है कि एक सिनेमा क्या कर सकता है? हम लोग यहां तक पहुंच गए. एक फिल्म करके इतना प्यार, मान-सम्मान मिला. सबकुछ दिया.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Kantara Chapter 1 ने एडवांस बुकिंग में ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को पछाड़ा, रिलीज से पहले कितने छापे नोट?

---विज्ञापन---

सड़क किनारे वड़ा पाव खाते थे ऋषभ शेट्टी

ऋषभ शेट्टी आगे कहते हैं, 'मैं क्या कह सकता हूं? मैंने तो सोचा भी नहीं था कि मैं यहां तक पहुंचूंगा. अंधेरी वेस्ट का जो रोड है वहां रोड के किनारे हम वड़ा पाव खाते थे. उस समय तो हमने सोचा भी नहीं था कि यहां तक पहुंच जाऊंगा. लेकिन, मुझे लगता है कि 17 साल के बाद, जिस सिनेमा को हम भगवान की तरह पूजते हैं उसी ने हमें यहां तक पहुंचाया. मैं आभारी हूं.'

यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण और फराह खान ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो, 8 घंटे की शिफ्ट वाले तंज से बढ़ी दूरी?

'कांतारा चैप्टर-1' की रिलीज डेट

बहरहाल, अगर ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' की रिलीज की बात की जाए तो ये 2 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये साल 2022 में आई ब्लॉकबस्टर कन्नड़ फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है, जिसका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था. ऐसे में अब वो इंतजार करीब 3 साल के बाद खत्म होने जा रहा है. फिल्म का ट्रेलर पहले ही जारी किया जा चुका है, जिसे लोगों से भरपूर प्यार मिला. इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. देखना होगा कि फिल्म ओपनिंग डे और कुल कमाई के मामले में किसे पीछे छोड़ती है और कौन से नए रिकॉर्ड बनाती है?

यह भी पढ़ें: पवन कल्याण की ‘ओजी’ की 5वें दिन रफ्तार पड़ी धीमी, Jolly LLB 3 का कैसा हाल?


Topics:

---विज्ञापन---