Kangana Ranaut Tweet Over Trolling Regarding Tejas: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी बात बेबाकी से रखती हैं। अपने इस बेबाकी के लिए वे अकसर सुर्खियों में भी रहती हैं। एक बार फिर कंगना ने काफी बेबाकी से कुछ कहा है और ट्रोल करने वालों को खूब खरी-खरी सुनाई है। मामला कंगना की मूवी तेजस से जुड़ा है, जिसे देखने की अपील उन्होंने लोगों से की तो कुछ बॉलीवुड हस्तियों और उनके कुछ फैन्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया। इन ट्रोलर्स को कंगना ने मुंह तोड़ जवाब देते हुए ट्वीट लिखा। कंगना को ट्रोल करने वालों एक्टर प्रकाश राज भी हैं, जो अकसर विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं। इस मुद्दे पर भी उन्होंने अपने विचार रखे।
<
>
प्रकाश राज ने आड़े हाथों लेते हुए तीखा कमेंट किया
दरअसल, कंगना की तेजस मूवी 27 अक्टूबर को रिलीज हुई है। 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। जिस वजह से कंगना टेंशन में आ गईं तो उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह 'तेजस' देखने के लिए फैंस से अपील कर रही हैं। वीडियो में कंगना अपने फैंस से गुजारिश करती नजर आ रही हैं कि वे इस फिल्म को देखने सिनेमाघरों में जरूर जाएं, लेकिन इस वीडियो के बाद कंगना को फैन्स ने ट्रोल कर दिया। साउथ इंडस्ट्री के एक्टर प्रकाश राज ने भी उन्हें आड़े हाथ लिया। उन्होंने एक्ट्रेस के वीडियो पर कमेंट किया कि इंडिया को 2014 में आजादी मिली है...थोड़ा इंतजार करें..धीरे-धीरे सब बदलेगा।
<
>
कंगना ने कमेंट्स के पलटकर में करारा जवाब दिया
अपने वीडियो पर ट्रोलर्स के कमेंट पढ़कर कंगना भी कहां चुप बैठने वाली थी। कंगना ने पलटवार करते हुए ट्वीट लिखा कि जिन लोगों ने मेरा बुरा चाहा। मेरे लिए बुरा विश किया, उनकी जिंदगी नर्क हो जाएगी, क्योंकि वे हर दिन मुझे ऊंचा उठते हुए देखेंगे। मैंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ा था। उस समय मेरे पास कुछ नहीं था। आज मैं लगातार अपनी किस्मत खुद लिख रही हूं। इसके प्रूफ भी हैं कि महिला सशक्तिकरण और इस देश के लिए मैं कुछ करने के लिए बनी हूं। उन लोगों की मेंटल हेल्थ के लिए मैं चाहूंगी कि वे मेरा फैन क्लब जॉइन कर लें। मैं चाहती हूं कि मेरे शुभचिंतक ऐसे लोगों के प्रति भी अच्छा व्यवहार रखें और उन्हें सहीं रास्ता दिखाएं।
यह भी पढ़ें: Live Death Video: चलते ट्रैक्टर से स्टंट कर रहा था, ऊपर चढ़ नहीं पाया, पहियों के नीचे आया
कंगना को उनके फैन्स ने भी बुरी तरह ट्रोल किया
गौरतलब है कि वीडियो देखकर कंगना को उनके फैंस ने भी बुरी तरह ट्रोल किया। 'जवान', 'पठान' और '12वीं फेल' मूवी का उदाहरण देते हुए उन्हें ट्रोल किया गया। कई लोग कंगना के खिलाफ बातें कर रहे हैं। वहीं कंगना के एक फैन ने भी उनकी तरफ से ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए पलटवार किया। उस फैन ने कंगना ने ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए उनका बुरा चाहने वालों को कहा कि आप उनके खिलाफ बोलिए, वे पलटवार करके बैंड बजा देंगी।