Kangana Ranaut: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए भी जानी जाती है। एक बार फिर से एक्ट्रेस चर्चा में है।
इस बार मामला पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति से जुड़ा हुआ है। कंगना रनौत ने पीएम मोदी को ट्रोल करने वालों को खूब खरी-खोटी सुनाई है।
यह भी पढ़ें- Gadar 2 ने कराया आर बाल्की का नुकसान, डायरेक्टर ने फिल्म को लेकर कही चौंकाने वाली बात
कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब
इन दिनों सोशल मीडिया पर पीएम मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। पीएम के वायरल हो रहे इस वीडियो पर अब अभिनेत्री कंगना रनौत ने ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है। दरअसल, एक्ट्रेस ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि कैसा कलियुग मनुष्य के सिर पर नाच रहा है। जो पशुओं के मांस या रक्त का आहार नहीं करता, जो कभी धुम्रपान या मदिरा पान नहीं करता, ऐसे भले मनुष्य को नीचा दिखाया जा रहा है कि पैग पकड़कर हवा में घुमाना नहीं आता। वहीं, अब एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर यूजर्स भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ खड़े हैं और दोनों आपस में कुछ बातें कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी के हाथ में एक गिलास है और जैसे ही अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ कहते हैं, तो इस पर पीएम मोदी हंसने लगते हैं। वीडियो देखकर लोग पीएम मोदी को ट्रोल कर रहे हैं, जिसपर कंगना रनौत ने ट्वीट कर पीएम का सपोर्ट किया है।
कंगना ने ट्रोलर्स को खूब सुनाई खरी-खरी
बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर ही पीएम मोदी की तारीफ करती हुई नजर आती है। पीएम मोदी के वायरल हो रहे इस वीडियो पर एक्ट्रेस ने ट्रोलर्स को खूब खरी-खरी सुनाई है। वहीं, एक्ट्रेस के ट्वीट पर भी लोगों का रिएक्शन देखने को मिल रहा है।