Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘ये कितना बेतुका है…’, Kangana Ranaut ने Raja Raghuvanshi मर्डर केस पर दिया रिएक्शन

Kangana Ranaut Reaction on Raja Raghuvanshi Murder Case: बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने राजा रघुवंशी मर्डर केस पर रिएक्शन देते हुए अपनी नाराजगी जाहिर की। साथ ही लोगों को सचेत किया है।

कंगना रनौत ने राजा रघुवंशी मर्डर केस पर रिएक्शन दिया है। Photo Credit- Social Media
Kangana Ranaut Reaction on Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी के मर्डर केस ने पूरे देश का दिल दहला दिया है। हनीमून के लिए मेघालय गए युवक की उसकी पत्नी साेनम ने अपने प्रेमी और अन्य दो लोगों के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी। इस घटना ने देश में उबाल ला दिया है। इस बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत ने इस घटना पर दुख जताते हुए अपना रिएक्शन दिया है। एक्ट्रेस ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राजा रघुवंशी हत्याकांड को क्रूर और बेतुका बताते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है।

कंगना रनौत ने दिया रिएक्शन

कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ये कितना बेतुका है!! कोई महिला शादी करने से मना नहीं कर सकती है क्योंकि वह अपने पेरेंट्स से डरती है। लेकिन वही महिला एक सुपारी किलर के साथ मिलकर कोल्ड ब्लेडड मर्डर को अंजाम दे सकती है। ये मेरे दिमाग में सुबह से चल रहा है लेकिन मैं इसे समझ नहीं पा रही हूं।' यह भी पढ़ें: Hera Pheri 3 का हिस्सा बनने के लिए फैन ने Paresh Rawal से की रिक्वेस्ट, एक्टर ने दिया ये जवाब

मूर्ख लोग समाज के लिए खतरा

एक्ट्रेस ने पोस्ट में आगे लिखा, 'उफ्फ!!! अब सिर दर्द होने लगा है। वह महिला तलाक नहीं ले सकती थी। या फिर अपने लवर के साथ भाग नहीं सकती थी। कितना ही क्रूर, जघन्य और उससे भी ज्यादा बेतुका और मूर्खतापूर्ण है।' कंगना ने लोगों को सचेत करते हुए आगे कहा कि मूर्ख लोगों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वह समाज के लिए सबसे बड़ा खतरा होते हैं। भाजपा सांसद ने आगे कहा, 'हम अक्सर मूर्ख लोगों पर हंस देते हैं और सोच लेते हैं कि वह हानि नहीं पहुंचा सकते हैं लेकिन ये सच नहीं है। बुद्धिमान लोग अपने फायदे के लिए दूसरों को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। याद रखें कि एक मूर्ख को पता नहीं होता है कि वह क्या करने वाला है!!! अपने आसपास मौजूद मूर्खों से हमेशा बचकर रहें।'

सोनम को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है कि 29 साल के राजा रघुवंशी की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी सोनम और अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि पति को मौत के घाट उतारने के बाद ही सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में स्थित एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में सरेंडर कर दिया था। पुलिस इस मर्डर केस में आगे की जांच कर रही है।


Topics:

---विज्ञापन---