मुंबई: टॉलीवुड से बॉलीवुड फिल्मों के सुपर स्टार कमल हासन (Kamal Hassan) ने सोमवार को अपना 68वां बर्थडे सेलिब्रेट (Kamal Hassan 68th Birthday) किया।अपने इस खास दिन पर उनके लिए एक ग्रैंड पार्टी भी होस्ट की गई, जहां उन्होंने खूब धमाल मचाया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल (Kamal Hassan Birthday Viral Video) हो रहा है।
अभीपढ़ें– दिवंगत कॉमेडियन Raju Srivastava इस वेबसीरीज में आएंगे नजर, आखिरी परफॉर्मेंस देख भावुक हुए फैंस
अभिनेता की बर्थडे पार्टी में कई हस्तिया भी नज़र आयीं। इनमें सिद्धार्थ, बिंदु माधवी और अन्य सेलेब्स का नाम शामिल है, जिन्होंने पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। लेकिन बर्थडे नाईट का मेन अट्रैक्शन कमल हासन और उनकी बेटी अक्षरा का डांस (Kamal Hassan & Akshara Dance Video) रहा। दोनों साथ मिलकर इस पार्टी में 'हूज द हीरो' गाने पर झूमते नजर आए।
बता दें की यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। पार्टी में शामिल हुए मेहमानों ने बाप बेटी की खूब उत्साह बढ़ाया। कमल और अक्षरा ने इस दौरान ब्लैक ऑउटफिट में ट्विनिंग कर रखी थी। वीडियो एक तमिल चैनल ने शेयर किया है।
अभीपढ़ें– Dharavi Bank Trailer: सुनील शेट्टी के भ्रष्ट अंपायर को ध्वस्त कर पाएंगे विवेक ओबेरॉय? देखें शानदार ट्रेलर
कमल हासन फिलहाल लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बानी अपनी फिल्म 'विक्रम' की सफलता को एन्जॉय कर रहे हैं। इसके अलावा उनके पास 'इंडियन 2' भी है, जिसकी शूटिंग चल रही है। वहीं 'इंडियन 2' की शूटिंग पूरी होते ही अभिनेता डायरेक्टर माणिरत्न के साथ एक बिग बजट फिल्म में नज़र आएंगे।
अभीपढ़ें–मनोरंजनसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें