Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘हिन्दी थोपी जा रही…’, कन्नड़ विवाद के बीच कमल हासन ने भाषा के मुद्दे को लेकर दिया बड़ा बयान

कमल हासन अपनी फिल्म "ठग लाइफ" के प्रमोशन के दौरान कन्नड़ भाषा पर टिप्पणी के कारण विवादों में आ गए। अब उन्होंने दक्षिणी राज्यों में हिन्दी भाषा थोपे जाने पर अपनी राय रखी है।

Photo Credit- Instagram
कमल हासन अपनी भाषा को लेकर की गई बातों की वजह से विवादों में फंसे हैं, लेकिन अब वे हिंदी को दक्षिण में थोपे जाने पर अपनी राय व्यक्त की है। उन्होंने अपनी नई फिल्म "ठग लाइफ" का प्रचार करते हुए हिंदी थोपने के मुद्दे पर अपनी बात रखी।

कमल हासन का बयान

पैन-इंडिया सुपरस्टार कमल हासन की नई फिल्म "ठग लाइफ" इस हफ्ते सिनेमाघरों में आई है। लेकिन उन्होंने कहा कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है, जिससे विवाद हो गया। उन्होंने माफी मांगने से इनकार कर दिया, जिस वजह से यह फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं हुई। हासन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "मैं 'एक दूजे के लिए' फिल्म का अभिनेता हूं..." जो उनकी 1981 की हिंदी फिल्म थी, जिसमें एक तमिल लड़का और हिंदी बोलने वाली लड़की की कहानी थी। उन्होंने कहा, "जबरदस्ती मत करो, क्योंकि हम बिना जबरदस्ती के सीखेंगे। सीखना एक शिक्षा है और हमें इसे आसान रास्ते से सीखना चाहिए, रास्ते में रोड़े नहीं अटकाने चाहिए।" उनके राज्य तमिलनाडु की ruling पार्टी डीएमके ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत तीन भाषा नीति का विरोध किया है। पार्टी बार-बार केंद्र की भाजपा सरकार पर हिंदी थोपने का आरोप लगाती है, जिसे केंद्र सरकार ने गलत बताया है। कमल हासन ने कहा कि जबरदस्ती किसी एक भाषा को थोपने से सीखने की प्रक्रिया खराब होती है। उन्होंने कहा, "मैं पंजाब के साथ हूं, कर्नाटक के साथ हूं, आंध्र के साथ  हूं। सिर्फ एक जगह नहीं है जहां हिंदी थोपे जाने का विरोध हो रहा है।" उन्होंने कहा, "अगर आप सच में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफल होना चाहते हैं तो आपको एक भाषा सीखनी ही होगी और अंग्रेजी सबसे सही भाषा लगती है। आप स्पेनिश या चीनी भी सीख सकते हैं, लेकिन हमारे पास अंग्रेजी पढ़ाई का 350 साल का इतिहास है। इसलिए इसे अचानक बदलना मुश्किल है। ऐसा करने से बहुत लोग पढ़ना-लिखना नहीं सीख पाएंगे, खासकर तमिलनाडु में। आप हिंदी थोप देंगे और कहेंगे कि आपकी नौकरी बाकी जगह नहीं होगी, फिर लोग सोचेंगे कि मेरी भाषा का क्या होगा? क्या मैं भारत की 22 आधिकारिक भाषाओं में से एक नहीं हूं?"

'Thug Life' के बारे में 

कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा था कि जब तक कमल हासन अपनी कन्नड़-तमिल टिप्पणी के लिए माफी नहीं मांगेंगे, तब तक वे ठग लाइफ को कर्नाटक में रिलीज नहीं होने देंगे। उनके प्रोडक्शन हाउस राजकमल फिल्म्स ने कर्नाटक हाई कोर्ट में सुरक्षा याचिका दाखिल की थी। कोर्ट ने सख्त फटकार लगाई और प्रोड्यूसर ने कहा कि फिल्म कर्नाटक में रिलीज नहीं होगी। इस विवाद और नकारात्मक रिव्यू की वजह से "ठग लाइफ" की कमाई धीमी रही। फिल्म ने भारत में पहले तीन दिनों में सिर्फ ₹30 करोड़ की कमाई की है। ये भी पढ़ें- Box office collection: Housefull 5 ने दूसरे दिन दिखाया जबरदस्त उछाल, जानें ‘Thug Life’ का कैसा है हाल?


Topics:

---विज्ञापन---