हरियाणा की पॉपुलर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई है। ज्योति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी लोग जानना चाहते हैं। अभी ज्योति पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन पुलिस के अरेस्ट करने से तीन दिन पहले ज्योति कहां थी? इसका भी खुलासा हो गया है। हालांकि, इसके बारे में ज्योति ने खुद ही दुनिया को बताया है। आइए जानते हैं कि तीन दिन पहले ज्योति कहां थी?
गिरफ्तारी से तीन दिन पहले कहां थी ज्योति?
ज्योति मल्होत्रा की बात करें तो गिरफ्तानी से तीन दिन पहले ज्योति देश में नहीं थी। जी हां, अरेस्ट होने के तीन दिन पहले ज्योति इंडोनेशिया के जकार्ता में थी। ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जकार्ता, इंडोनेशिया लोकेशन को टैग किया है। इस पोस्ट में ज्योति इंडोनेशिया की ट्रेन में सफर कर रही हैं। हालांकि, इसके पहले वाले पोस्ट में ज्योति सिंगापुर की फ्लाइट में ट्रैवल करती नजर आ रही हैं।
इंडोनेशिया में थी ज्योति
हालांकि, ज्योति ने अपने सोशल मीडिया पर जो फोटोज शेयर की है, वो पुरानी भी हो सकती है। ये कहना मुश्किल है कि वो तीन दिन पहले तक इंडोनेशिया में ही थी या फिर उन्होंने अपने कोई पुराने फोटोज शेयर किए हैं। हालांकि, अगर पोस्ट के हिसाब से देखा जाए तो ज्योती इंडोनेशिया में थी और गिरफ्तारी के तीन दिन पहले तक ज्योति देश में नहीं थी।
क्यों अरेस्ट हुई ज्योति?
ज्योति पर पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों को संवेदनशील जानकारी देने का गंभीर आरोप है। साल 2023 में ज्योति को पाकिस्तान का वीजा मिल गया था और वो वहां गई थीं। इस दौरान उनकी मुलाकात पाकिस्तान हाई कमीशन में काम करने वाले दानिश नाम के एक कर्मचारी से हुई और यहीं से दोनों के करीबी संबंध शुरू हुए। इसके बाद ज्योति के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों से संपर्क भी शुरू हो गए। हालांकि, ज्योति को अब पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है और उससे पूछताछ की गई है।
यह भी पढ़ें- देश से गद्दारी करने वाली Jyoti Malhotra कौन है? जिसने पाकिस्तान को दी खुफिया जानकारी