TrendingsirIndigovande mataram

---विज्ञापन---

ऑस्कर जीतकर भारत लौटे जूनियर NTR, भारतीयों के बारे में कही दिल छू लेने वाली बात

Naatu Naatu: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत ने इतिहास रच दिया है। एसएस राजमौली की ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए Oscars अवॉर्ड मिला है। ऑस्कर में धाक जमाने के बाद साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR भारत लौट आए हैं। एक्टर बुधवार सुबह करीब 3 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल […]

Junior NTR
Naatu Naatu: 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारत ने इतिहास रच दिया है। एसएस राजमौली की ‘RRR’ फिल्म के गाने ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग के लिए Oscars अवॉर्ड मिला है। ऑस्कर में धाक जमाने के बाद साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR भारत लौट आए हैं। एक्टर बुधवार सुबह करीब 3 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां उनके स्वागत के लिए लोगों की भीड़ नजर आई। इस दौरान जूनियर NTR ने मीडिया से बातचीत भी की है।

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए जूनियर NTR

एयरपोर्ट के बाहर फैंस की भारी भीड़ नजर आई और जैसे ही जूनियर NTR एयरपोर्ट पर नजर आए, तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया। साथ ही लोग RRR, जूनियर NTR और रामचरण के पोस्टर लेकर सुपरस्टार का वेलकम करने पहुंचे थे। इसके साथ ही इंटरनेट पर भी कई वीडियोज ऐसे हैं, जिनमें लोग अलग-अलग ढंग से RRR की जीत का जश्न मना रहे हैं। और पढ़िए-Sameer Khakhar Passes Away: नहीं रहे एक्टर समीर खाखर, 71 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

हर भारतीय का धन्यवाद करना चाहता हूं- जूनियर NTR

इसके साथ ही जूनियर NTR ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को ऑस्कर पुरस्कार स्वीकार करते हुए देखना सबसे अच्छा पल था। मुझे आरआरआर पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।' जूनियर एनटीआर ने आगे कहा कि 'मैं आरआरआर को प्रोत्साहित करने के लिए हर भारतीय का धन्यवाद करना चाहता हूं, यह पुरस्कार (ऑस्कर) जो हमने जीता है, वह दर्शकों और फिल्म उद्योग के प्यार से ही संभव हो पाया है।

फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है 'नाटू-नाटू' गाने का खुमार

बता दें कि ऑस्कर 2023 अवॉर्ड फंक्शन में 'नाटू-नाटू' ने हॉलीवुड गानों को पछाड़कर एक नया इतिहास रच दिया है। राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर इस गाने ने जिन गानों को पीछे छोड़ा है, उसमें अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप और दिस इज अ लाइफ जैसे चार्टबस्टर गाने शामिल थे। साथ ही फिल्म 'आरआरआर' के 'नाटू-नाटू' गाने का खुमार देसी फैंस के साथ-साथ विदेशी फैंस के सिर चढ़कर भी बोल रहा है। ये गाना 'गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड' और बेस्ट क्रिटिक च्वाइस अवॉर्ड पहले ही अपने नाम कर चुका है। और पढ़िए - मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---