TrendingugcAjit Pawariran

---विज्ञापन---

Juhi Chawla: जूही चावला ने सलमान के शादी के प्रपोजल वाली बात पर दिया रिएक्शन, बोलीं- ‘आज भी देते हैं ताना’

Juhi Chawla: कुछ वक्त पहले सलमान खान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें वह जूही चावला की तारीफ करते नजर आ रहे थे। साथ ही उन्होंने यह खुलासा भी किया कि उन्होंने एक्ट्रेस से शादी करने के लिए उनके पिता से बात की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।---विज्ञापन--- यह भी पढ़ें- […]

Juhi Chawla, salman khan
Juhi Chawla: कुछ वक्त पहले सलमान खान का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। इसमें वह जूही चावला की तारीफ करते नजर आ रहे थे। साथ ही उन्होंने यह खुलासा भी किया कि उन्होंने एक्ट्रेस से शादी करने के लिए उनके पिता से बात की थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। यह भी पढ़ें- Ahaan Panday: अहान पांडे को मिला बड़ा बॉलीवुड ब्रेक, यश राज की इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

जूही चावला ने दिया रिएक्शन

अब इस मामले पर जूही चावला का रिएक्शन सामने आया है। हाल ही में एक बातचीत के दौरान जूही चावला ने इस पुरानी वीडियो पर कमेंट किया है। एक्ट्रेस ने सलमान की बात को मजाक में लिया है।

सलमान खान 'द सलमान' नहीं थे- जूही चावला

इसके अलावा उन्होंने सलमान खान के साथ काम न करने को लेकर भी बात की। हंसते हुए जूही चावला ने कहा कि जब उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत की थी तो सलमान खान 'द सलमान' नहीं थे। मतलब उनका वो कद नहीं था जो आज है। यह भी पढ़ें- Krishna Bhatt-Vedant Wedding: विक्रम भट्ट की बेटी कृष्णा भट्ट-वेदांत सारदा की वेडिंग रिसेप्शन में सेलेब्स ने जमाई महफिल

आज तक देते हैं ताना

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन्हें एक फिल्म का ऑफर मिला, जिसमें सलमान खान लीड एक्टर थे। हालांकि, कुछ वजहों के चलते वह फिल्म नहीं हुई, लेकिन तब से लेकर आज तक सलमान उन्हें इस बात के लिए ताना मारते हैं।

जूही चावला की 'दीवाना मस्ताना' में कैमियो कर चुके हैं सलमान खान 

जूही चावला ने कहा कि 'सलमान आज तक इस बात को दोहराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं कि मैंने उनके साथ एक फिल्म नहीं की।' जूही चावला ने आगे कहा कि 'हमने फिल्म नहीं की, लेकिन साथ में कई स्टेज शो किए हैं।' बता दें कि सलमान खान जूही चावला की 'दीवाना मस्ताना' में भी कैमियो कर चुके हैं।


Topics:

---विज्ञापन---