TrendingVladimir PutinSwaraj Kaushalparliament winter session

---विज्ञापन---

6 एपिसोड्स की क्राइम थ्रिलर सीरीज, जिसमें मर्डर मिस्ट्री पर उलझी गुत्थी; लास्ट तक भी किलर का सस्पेंस बरकरार

JioHotstar Trending Web Series: जियो हॉटस्टार पर क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ट्रेंड कर रही है. इसमें कोंकणा सेन शर्मा लीड रोल में नजर आई हैं. वहीं इस सीरीज की काफी तारीफ की जा रही है. चलिए आपको भी बताते हैं आखिर हम किस सीरीज की बात कर रहे हैं?

JioHotstar Trending Web Series: ओटीटी की दुनिया में मूवीज की जगह हर कोई वेब सीरीज का दीवाना है. वीकेंड पर लोग वेब सीरीज को देखना ज्यादा पसंद करते हैं. वहीं आज हम आपके लिए एक ऐसी क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज लेकर आए हैं जिसमें मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी. इस वेब सीरीज में आखिर तक किलर का सस्पेंस बरकरार रहता है. हम जिस वेब सीरीज की बात कर रहे हैं ये जियो हॉटस्टार पर ट्रेंड कर रही है. इस सीरीज का नाम 'सर्च: द नैना केस' है. कोंकणा सेन शर्मा इस वेब सीरीज में लीड रोल में नजर आ रही हैं. चलिए आपको भी वेब सीरीज की कहानी के बारे में डिटेल में बताते हैं.

कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स

कोंकणा सेन शर्मा ने इस वेब सीरीज में एसीपी संयुक्ता दास का किरदार निभाया है. संयुक्ता के पास एक नैना नाम की लड़की का मर्डर केस आता है. जिसके बाद नैना अपनी टीम के साथ इस केस पर जांच करना शुरू कर देती हैं. नैना मर्डर केस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ती है वैसे-वैसे कहानी में ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलते हैं. नैना एक कॉलेज स्टूडेंट होती हैं और इस केस की जांच में कॉलेज के बाकी स्टूडेंट्स भी शक के घेरे में आ जाते हैं.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: First Copy से Jamnapaar तक, OTT पर फ्री में देखें ये 5 सीरीज, वीकेंड बन जाएगा मजेदार

---विज्ञापन---

स्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग

एसीपी संयुक्ता दास की टीम में एसीपी जय कंवल भी जुड़ जाते हैं और केस की गहराई तक जाते हैं. 6 एपिसोड तक की इस वेब सीरीज में मर्डर मिस्ट्री का सस्पेंस बरकरार रहता है. वहीं जब आप आखिर तक इस वेब सीरीज को देखेंगे तब भी आपको सस्पेंस ही देखने को मिलेगा. किलर की पहचान का सस्पेंस आखिर तक रहता है. फिल्म में सभी किरदारों ने काफी अच्छी एक्टिंग की है और काफी साल बाद कोंकणा सेन शर्मा को बोल्ड अंदाज में देखा गया.

यह भी पढ़ें: क्राइम थ्रिलर से एक्शन तक, एंटरटेनमेंट से भरपूर होगा नवंबर, OTT पर देखें मोस्ट अवेटेड फिल्में और सीरीज

सीरीज में कौन-कौन?

वेब सीरीज की कास्ट की बात करें तो इसमें कोंकणा के साथ-साथ सूर्या शर्मा, श्रद्धा दास, शिव पंडित, इरावती हर्षे, गोविंद नामदेव और ध्रुव सहगल मुख्य भूमिका में नजर आए हैं. इस वेब सीरीज को रोहन सिप्पी ने डायरेक्ट किया है. अभी तक वेब सीरीज का 1 ही सीजन रिलीज किया गया है और इसमें 6 एपिसोड्स हैं. इस वेब सीरीज को आप वीकेंड पर बिंज वॉच कर सकते हैं.


Topics:

---विज्ञापन---