JioHotstar Trending Thriller Movie: साउथ सिनेमा इन दिनों भारतीय ऑडियंस के दिलों पर छाया हुआ है. सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक कई फिल्में ऐसी हैं जो ऑडियंस के दिल पर छा रही हैं. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक थ्रिलर मिस्ट्री फिल्म है. इसके ट्विस्ट एंड टर्न्स देखकर आप अजय देवगन की 'दृश्यम' को भी भूल जाएंगे. जियोहॉटस्टार की इस सबसे चर्चित फिल्म का नाम 'थुडारम' है. मोहनलाल स्टारर इस फिल्म को देखकर आप जरा भी बोर नहीं होंगे. चलिए फिल्म की कहानी के बारे में बताते हैं.
फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी पेरुनाड के शांत पहाड़ी कस्बे में रहने वाले एक सिंपल फैमिली की कहानी है. कहानी बेंज का किरदार निभाने वाले मोहनलाल के इर्द-गिर्द ही घूमती है. बेंज अपनी पत्नी ललिता, दो बच्चों और अपनी प्यारी काली एम्बेसडर कार के साथ सादा जीवन जीता है. बेंज पहले मशहूर स्टंटमैन होता है, लेकिन दोस्त अंबु की ऑन-सेट मौत के बाद फिल्मी दुनिया छोड़ देता है. एक दिन उसका बेटा पावी अपने दोस्तों के साथ कार ले जाकर एक्सीडेंट कर देता है. जिसके बाद गुस्से में आकर बेंज अपने बेटे को थप्पड़ मार देता है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 28 की उम्र में बने सुपरस्टार, बैक-टू-बैक दीं 17 ब्लॉकबस्टर फिल्में, खून से खत लिखती थीं लड़कियां; पहचाना कौन?
---विज्ञापन---
कहानी में मेजर ट्विस्ट
कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब पावी लापता हो जाता है और बेंज की कार पुलिस स्टेशन में पाई जाती है. अपनी कार को छुड़ाने के लिए बेंज पुलिस स्टेशन जाता है और यहां उसकी मुलाकात पुलिस अफसर जॉर्ज से होती है. गाड़ी छुड़ाने के लिए जॉर्ज बेंज से गैरकानूनी काम करवा था और इसके चलते बेंज और जॉर्ज मिलकर एक शव ठिकाने लगाते हैं. बाद में पता चलता है कि ये शव बेंज के बेटे पावी का ही होता है. इसके बाद कहानी में क्या होता है ये सब जानने के लिए आपको जियो हॉटस्टार पर ये फिल्म देखनी होगी.
यह भी पढ़ें: ‘ताऊ, तेरी छोरी की उम्र की हूं…’, लाइव शो में हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया संग हुई बदतमीजी; स्टेज से सिखाया सबक
फिल्म में कौन-कौन?
थारुन मूर्ति के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में मोहनलाल के साथ-साथ शोभना, प्रकाश वर्मा, बिनु पप्पू, थॉमस मैथ्यू, अमृता वर्षिनी और फरहान फासिल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म की कहानी आपको शुरुआत में काफी सिंपल लगेगी लेकिन बीच में आकर कहानी इतनी दिलचस्प हो जाती है कि इसके ट्विस्ट एंड टर्न्स देखकर दिमाग चकरा जाता है. फ्री टाइम में बिंज वॉच करने के लिए ये परफेक्ट चॉइस है.