Jio Hotstar Trending Movies-Web Series: वीकेंड के मौके पर हर कोई इंतजार करता है नई फिल्मों और वेब सीरीज का जिसे वह घर बैठकर आराम से एन्जॉय कर सके। यही वजह है कि ओटीटी लवर्स के लिए आए दिन कॉन्टेंट स्ट्रीम किए जाते हैं। अगर आप भी वीकेंड पर कुछ अच्छा देखने की सोच रहे हैं तो हम आपको जियो हॉटस्टार पर टॉप पर ट्रेंड कर रही फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे जिनका लुत्फ आप घर बैठकर उठा सकते हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट...
एक्टर राम कपूर और मोना सिंह की वेब सीरीज मिस्त्री हाल ही में जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई है, जो अभी दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज में राम कपूर ने एक डिटेक्टिव का रोल निभाया है।
गुड वाइफ
साउथ एक्ट्रेस प्रियामणि की वेब सीरीज गुड वाइफ कोर्ट ड्रामा पर बेस्ड है, जिसमें एक्ट्रेस प्रियामणि ने एक वकील का किरदार प्ले किया है। शादी के बाद वह परिवार के लिए वकालत छोड़ देती हैं। मुश्किल तब आती है, जब उनका परिवार वित्तीय घोटाले में फंस जाता है। ये सीरीज तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है।
केसरी चैप्टर 2
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 पिछले महीने जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम की गई थी, जो जियो हॉटस्टार पर चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। इस फिल्म में आर. माधवन और अनन्या पांडे भी अहम किरदार में हैं। फिल्म की कहानी जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार पर बेस्ड है।
आयरन हार्ट
पिछले महीने जून में मार्वल टीवी की वेब सीरीज आयरन हार्ट को स्ट्रीम किया गया था। ये मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की अगली फ्रेंचाइजी है, जिसकी कहानी ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर के बाद की घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है। ये सीरीज इस वक्त जियो हॉटस्टार पर पांचवें नंबर पर ट्रेंड कर रही है।