Jhanak Viral Video: पिछले दिनों पॉपुलर टीवी शो 'अनुपमा' का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें इंटीमेट सीन देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने मेकर्स की कड़ी आलोचना की थी। अब टीवी शो 'झनक' के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद यूजर्स का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया है। कुछ लोगों ने मेकर्स के खिलाफ एक्शन तक लेने की मांग कर डाली है। ये वीडियो बिहाइंड द सीन का है, जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में एक नवजात को दिखाया गया है, जिसे लाल रंग जैसा कुछ लगाते हुए देखा जा सकता है।
अर्शी बनने वाली है मां
टीवी शो 'झनक' के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शो की किरदार अर्शी अनिरुद्ध के बच्चे की मां बनने वाली है। हालांकि वह एक एक्सीडेंट का शिकार हो जाती है। बच्चे को जन्म देने के बाद उसकी हालत और गंभीर हो जाती है। उधर, झनक और अनिरुद्ध भी अर्शी की हालत को लेकर काफी परेशान हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर 'झनक' के अपकमिंग ट्रैक का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Armaan Malik के बेटे को क्या बीमारी? रो-रोकर बेहाल, क्या कहती है जैद की रिपोर्ट्स
वायरल हो रहा वीडियो
एक्स पर इस वीडियो को Ress नाम के एक यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो के बिहाइंड द सीन में देखा जा सकता है कि शो के एक किरदार चांदनी को बच्चे को जन्म देते हुए दिखाया गया है। दूसरी तरफ क्रू मेंबर्स एक नवजात को गोद में पकड़े हुए हैं और उस पर लाल रंग जैसा कुछ लगा रहे हैं। हालांकि वीडियो में दिख रहा नवजात असली है या फिर किसी डॉल का यूज किया गया है, ये स्पष्ट नहीं हो सका है।
यूजर्स कर रहे मेकर्स को ट्रोल
जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो सोशल मीडिया यूजर्स तिलमिला गए हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शायद ये सिलिकॉन डॉल है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'मुझे नहीं पता ये बच्चा असली है या नकली, मुझे उम्मीद है ऐसा नहीं है लेकिन अगर है तो मामला दर्ज होना चाहिए।'
तीसरे यूजर ने लिखा, 'हे भगवान, ये असली बच्चा लग रहा है। बच्चे के पेरेंट्स ऐसा कैसे करने दे सकते हैं।' चौथे यूजर ने लिखा, 'ये क्या बकवास है?' इस तरह यूजर्स वीडियो देखकर मेकर्स की आलोचना कर रहे हैं।