Jhalak Dikhla Ja Season 11 के लिए कौन ले रहा कितनी फीस? शो की सबसे महंगी जज बनीं Malaika Arora
Image Credit: Instagram
Malaika Arora Highest Paid Judge: टीवी का पॉपुलर डांस रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 11' (Jhalak Dikhla Ja Season 11) के साथ वापसी करने वाला है। इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स के चेहरे भी रिवील हो चुके हैं। ऐसे में फैंस की एक्साइटमेंट शो को लेकर काफी ज्यादा है। वैसे भी इस बार इस डांस रियलिटी शो को मलाइका अरोड़ा जज करने वाली हैं। ये जानकर भी फैंस काफी खुश है। लेकिन क्या आप जानते हैं वो इस शो की सबसे महंगी जज बनी हैं। तो चलिए जानते हैं वो इस शो के लिए मेकर्स से कितनी मोटी रकम वसूल रही हैं।
यह भी पढ़ें: Elvish Yadav को Urvashi Rautela के बाद मिला टीवी की इस हसीना का साथ, बड़ा शो होस्ट करते दिखेंगे यूट्यूबर
कितनी है मलाइका की फीस?
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और शानदार डांसर मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) जो कई रियलिटी शोज को जज कर चुकी हैं वो इस शो के लिए एक बड़ी अमाउंट चार्ज कर रही हैं। 'इंडियाज गॉट टैलेंट', 'जरा नचके दिखा', 'नच बलिए' के बाद अब एक्ट्रेस 'झलक दिखला जा' के सीजन 11 को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। कहां जा रहा है कि वो हर एपिसोड के लिए कुल 15 लाख रुपये चार्ज कर रही हैं। वहीं, ये शो 3 महीने तक चलने वाला है। ऐसे में मलाइका की फीस करोड़ों में होगी।
फराह खान (Farah Khan) की फीस
मलाइका अरोड़ा के अलावा शो में फराह खान भी जज के रूप में नज़र आने वाली हैं। उन्होंने अब तक न जाने कितने बॉलीवुड सेलेब्स को अपने इशारों पर नचाया है। लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि फराह की फीस शो में सबसे कम होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शो को जज करने के लिए कोरियोग्राफर फराह खान एक एपिसोड के 5 लाख रुपये लेंगी। ये रकम काफी कम है। अरशद वारसी भी उनसे ज्यादा कमाई करने वाले हैं।
अरशद वारसी की फीस
शो के तीसरे जज अरशद वारसी (Arshad Warsi) की बात करें तो वो इस शो के लिए मलाइका से कम लेकिन फराह से ज्यादा फीस चार्ज करने वाले हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि एक्टर को 'झलक दिखला जा सीजन 11' में बतौर जज काम करने के लिए 8 लाख रुपये हर एपिसोड के दिए जाएंगे। बता दें, एक्टर पहले कोरियोग्राफर हुआ करते थे। ऐसे में इस बार उन्हें शो में देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.