TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

तारक मेहता फेम एक्ट्रेस की बहन की मौत, जेनिफर मिस्त्री को लगा सदमा, कुछ साल पहले छोड़ गया था भाई

Jennifer Mistry Bansiwal Sister Passes Away: टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन कौर सोढ़ी का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाई की मौत के बाद जेनिफर की छोटी बहन का भी निधन हो गया है।

Jennifer Mistry Bansiwal Sister Passes Away
फेमस टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) फेम एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल (Jennifer Mistry Bansiwal) की जिंदगी में भूचाल आ गया है। एक्ट्रेस की छोटी बहन का निधन हो गया है। इस बात की जानकारी जेनिफर ने खुद दी है। बता दें कि जेनिफर की छोटी बहन पिछले काफी समय से वेंटिलेटर पर थीं। उनका इलाज जबलपुर के सरकारी अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने 13 अप्रैल को अपनी अंतिम सांस ली है।

बहन के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट

जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने अपनी बहन के लिए सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट लिखा है। उन्होंने लिखा, 'मेरी प्यारी बहन डिंपल तुम बहुत याद आओगी। तुम्हारे बिना जिंदगी जीना कितना मुश्किल है, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। लव यू। तुमने हमें सिखाया है कि लाइफ के हर पल को कैसे जिंदादिली के साथ जीना चाहिए। चाहे परिस्थिति जैसी भी हो। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।' यह भी पढ़ें: दामाद जी की फिर गजब बेइज्जती? Panchayat 3 रिलीज से पहले हुई लीक, मेकर्स के ट्विस्ट पर फिरा पानी!

कुछ साल पहले हुई थी भाई की मौत

बता दें कि एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल के भाई का कुछ साल पहले ही निधन हुआ था। वो अब तक भाई को खोने के दुख से उबर नहीं पाई थीं कि अब उनकी छोटी बहन भी इस दुनिया से चल बसी है। बहन के निधन से उनका पूरा परिवार सदमे में है। उधर, जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर आई तो फैंस काफी दुखी हो गए हैं। वह सोशल मीडिया पर जेनिफर को संवेदनाएं दे रहे हैं और उनकी बहन को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

सरकारी अस्पताल में चल रहा था इलाज

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी छोटी बहन की हालत काफी गंभीर चल रही है, जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि पैसों की तंगी की वजह से बहन को प्राइवेट अस्पताल की बजाय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था। एक्ट्रेस ने कहा था कि वह पिछले कुछ साल से मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। वहीं अब बहन के निधन से वो और टूट गई हैं।


Topics:

---विज्ञापन---