Jayam Ravi Deletes Wife Aarthi Pictures: तमिल सिनेमा के जाने-माने अभिनेता जयम रवि इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। एक्टर के अपनी पत्नी आरती से अलग होने के फैसले से उनके फैंस को बड़ा झटका लगा है। अब एक्टर ने ना सिर्फ इस बारे में मीडिया से खुलकर बात की है बल्कि अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को भी बेबुनियाद बताया है। इतना ही नहीं एक्टर ने अब बड़ा फैसला लेते हुए अपने सोशल मीडिया अकांट्स का कंट्रोल भी खुद ले लिया है जो इससे पहले उनकी पत्नी आरती के पास ही थी। क्या है पूरा मामला चलिए आपको बताते हैं।
जयम रवि ने डिलीट किए पिक्चर्स
दरअसल हाल ही में एक्टर जयम रवि ने अपने तलाक की घोषणा के बाद पहली बार मीडिया से बात की। उनकी पत्नी आरती ने दावा किया था कि उन्हें तलाक के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, जिस पर जयम ने सख्त प्रतिक्रिया दी। जयम रवि ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का कंट्रोल खुद लेते ही अपनी पत्नी आरती के साथ की सभी तस्वीरों को डिलीट कर दिया है। एक्टर ने पत्नी आरती के सारे फोटोज डिलीट कर दिए है, जो उनके इंस्टाग्राम पर मौजूद थे। आपको बता दें इससे पहले उनके अकांउट को उनकी पत्नी ही मैनेज करती थीं।
शादी टूटने की बताई वजह
जयम ने फिल्म 'वेट्टैयन' के ऑडियो लॉन्च के दौरान खुलासा किया कि उन्हें तलाक की घोषणा पब्लिक तौर पर करनी पड़ी। उन्होंने कहा, 'ये जरूरी हो गया था क्योंकि कई अफवाहें चल रही थीं। मुझे अपने प्रशंसकों के प्रति भी जवाबदेह होना पड़ा।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आरती ने उनके द्वारा भेजे गए दो कानूनी नोटिस का कोई जवाब नहीं दिया। जयम ने ये भी बताया कि उन्हें शादी में बहुत ज्यादा घुटन हो रही थी इसलिए उन्हें ये मुश्किल फैसला लेना पड़ा।
उन्होंने कहा, 'मैंने और हमारी फैमिलीज ने इस मुद्दे पर चर्चा की थी। मैंने आरती से अलग से बात की थी और उन्हें अपनी भावनाएं बताई थीं।' उन्होंने ये भी बताया कि वो अब खानाबदोश की तरह जीवन बिता रहे हैं, जिनका कोई ठौर-ठिकाना नहीं है।
केनिशा फ्रांसिस के साथ रिश्ते को बताया अफवाह
अभिनेता ने सिंगर केनिशा फ्रांसिस के साथ डेटिंग की खबरों को अफवाह करार दिया। उन्होंने कहा कि केनिशा के साथ वो एक स्पिरिचुअल हीलिंग सेंटर ढूंढने की वजह से बात करते हैं, जिसका उनके तलाक लेने से कोई संबंध नहीं है।
[caption id="attachment_873186" align="alignnone" ] Jayam Ravi Deletes Wife Aarthi Pictures[/caption]
तलाक की पहली सुनवाई अक्टूबर में होने वाली है। जयम ने बताया कि इस फैसले के बाद वो मुंबई में शिफ्ट हो गए हैं लेकिन चेन्नई आते जाते रहते हैं। इस दौरान उन्होंने अपने दोनों बेटों आरव और अयान की कस्टडी के लिए कानूनी सहारा लेने की बात भी की।