Shah Rukh Khan Jawan First Day First Show: बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों-दिमाग पर राज करने वाले सुपरस्टार और किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपनी 'जवान' (Jawan) को लेकर धांसू एंट्री कर चुके हैं। कमाल की बात तो ये है कि SRK की 'जवान' ने रिलीज होते हैं फिल्म इंडस्ट्री का सदियों पुराना इतिहास ही बदल कर रख दिया। जहां ज्यादातर फिल्मों के 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' 9 बजे के आस-पास शुरू होते हैं, वहीं शाहरुख खान की 'जवान' का 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' सुबह 5 बजे शुरू हुआ। जी हां.. SRK की फिल्म ने रिलीज होते ही इस इतिहास को बदल दिया है।
वहीं, कई शहरों में सुबह 6 बजे से 'जवान' के 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' शुरू हैं। इस बात से ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'जवान' (Jawan) के लिए फैंस कितना एक्साइटेड थे। इतना ही नहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहीं-कहीं 'जवान' का 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' 2 से ढाई बजे के आस-पास भी शुरू हुआ।
यह भी पढ़ें: शाहरुख से जुड़े सवाल का जवाब न्यूज24 के फेसबुक पेज पर दें और मुफ्त में पाएं Jawan फिल्म की टिकट
सुबह 5 बेज शुरू हुआ Jawan का 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो'
गुरुवार, 7 सितंबर यानी आज कोलकता में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) का 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' सुबह 5 बजे रखा गया। वहीं बंगाल में फिल्म 8 सितंबर को रिलीज होगी, जिसका 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' आधी रात को सवा 2 बजे का रखा गया। हाल में SRK फैन क्लब ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें शाहरुख के फैंस उनकी फिल्म 'जवान' का पोस्टर लिए 'फर्स्ट डे फर्स्ट शो' देखने जा रहे हैं।
फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा Jawan का खुमार
फैंस काफी लंबे समय से ही शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'जवान' (Jawan) के रिलीज होने का वेट कर रहे थे, जो आज खत्म हो गया है। एटली (Atlee) के निर्देशन में बनी इस फिल्म की एडवांस बुकिंग ने सभी के होश उड़ा दिए थे। वहीं, अपनी फिल्म 'जवान' के लिए फैंस का इतना प्यार देख SRK भी खुशी से फूले नहीं समा रहे।
बता दें कि इस फिल्म से साउथ एक्ट्रेस नयनतारा (Nayanthara) और विजय सेतुपति ( Vijay Sethupathi) अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। ये फिल्म तीन भाषाओं हिंदी, तमिल और तेलूगु में रिलीज की गई है।