TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

बधाई हो! दूसरी बार पापा बनने जा रहे हैं ‘जवान’ डायरेक्टर एटली, पत्नी संग पोस्ट शेयर कर सुनाई गुड न्यूज

Atlee and Wife Priya Announces Pregnancy: शाहरुख खान की 'जवान' के डायरेक्टर एटली दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. एटली ने अपनी पत्नी प्रिया की दूसरी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर कपल ने ये खुशखबरी सुनाई है.

पापा बनने वाले हैं एटली

Atlee and Wife Priya Announces Pregnancy: जवान फिल्म के डायरेक्टर एटली दूसरी बार पापा बनने वाले हैं. एटली ने अपनी पत्नी प्रिया के साथ फोटोज शेयर कर फैंस को गुडन्यूज शेयर की है. फोटोज में प्रिया अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. वहीं एटली और उनकी पत्नी के साथ उनका पहला बेटा भी फोटो में नजर आ रहा है. प्रिया की प्रेग्नेंसी वाली पोस्ट पर समांथा रुथ प्रभु ने कमेंट करते हुए कपल को बधाई दी है.

पोस्ट किया शेयर

एटली और प्रिया ने इंस्टाग्राम पर कई फोटोज शेयर की हैं. एक में एटली और प्रिया के साथ उनका पहला बेटा भी नजर आ रहा है, वहीं दूसरी फोटोज में एटली और प्रिया एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखते नजर आ रहे हैं. इस दौरान प्रिया अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नर आ रही हैं. वहीं कपल ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा, 'हमारे घर में एक नए सदस्य के आने से माहौल और भी खुशनुमा होने वाला है. जी हां, हम फिर से पैरेंट्स बनने वाले हैं. हमें आप सभी के आशीर्वाद, प्यार और प्रार्थनाओं की जरूरत है.'

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Border 2 में सनी देओल के साथ क्यों नहीं हैं तब्बू? फिल्म प्रोड्यूसर ने किया बड़ा खुलासा

---विज्ञापन---

सेलेब्स ने दी बधाई

एटली और प्रिया के इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट बॉक्स में कपल को भर-भरकर बधाईयां दे रहे हैं. वहीं सेलेब्स भी एटली और प्रिया को उनकी नई जर्नी की शुभकामनाएं दे रहे हैं. समांथा रुथ प्रभु ने लिखा, 'बहुत ही सुंदर, मेरी प्यारी मां को बधाई.' कीर्ति सुरेश ने लिखा, 'मेरे प्यारे कपल को बहुत-बहुत बधाई. नाइक और केनी की तरफ से ढेर सारा प्यार.' कल्याणी प्रियदर्शन ने भी प्यार भरे इमोजी शेयर किए.

यह भी पढ़ें: गाड़ी के बाद ‘माही विज’ ने मुंबई में खरीदा आलीशान घर, तलाक के महीनेभर बाद जिंदगी की नई शुरुआत

कब हुई थी एटली और प्रिया की शादी?

बता दें एटली ने प्रिया से 2014 में शादी की थी. इसके बाद साल 2023 में दोनों ने अपने पहले बेटे मीर का वेलकम किया था. इसकी खुशखबरी दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फैंस को सुनाई थी. बता दें एटली फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर हैं. शाहरुख खान की 'जवान' भी एटली ने ही डायरेक्ट की थी और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ की कमाई की थी.


Topics:

---विज्ञापन---