TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

‘एक रचनात्मक दिवालियापन है…’, जावेद अख्तर ने Border 2 के गाने लिखने से कर दिया था इनकार

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह फिल्म साल 1997 में आई बॉर्डर का सीक्वल है. बॉर्डर 2 में सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोझास और अहान शेट्टी नजर आने वाले हैं. वहीं इस फिल्म में अक्षय खन्ना और सुनील शेट्टी कैमियो करते हुए नजर आएंगे.

बॉर्डर 2 (File Photo)

साल 1997 में आई फिल्म बॉर्डर को लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म में के कई ऐसे गाने हैं, जो आज भी लोगों के जुबान पर याद हैं. अगर बॉर्डर फिल्म का गाना संदेशे आते हैं सुनाई देता है, तो लोग थम जाते हैं और गाने को सुनने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉर्डर का यह गाना किसने लिखा था. दरअसल इस फिल्म का यह गाना जावेद अख्तर ने लिखा था. उन्हें इस गाने के लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट, ऑटो के उड़े परखच्चे, वीडियो वायरल

---विज्ञापन---

जावेद अख्तर बॉर्डर 2 से क्यों नहीं जुड़े थे

सनी देओल स्टारर फिल्म 'बॉर्डर' का सीक्वल 29 सालों बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म को लेकर दर्शक काफी उत्सुक नजर आ रहे है. बता दें कि फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. हालांकि की कई ऐसे लोग भी है, जो इस बात से नाराज है कि 'बॉर्डर 2' फिल्म में जावेद अख्तर का एक भी गाना नहीं है. जब से 'बॉर्डर 2' का 'गाना घर कब आओगे' रिलीज हुआ है तब से ही यह बहस सोशल मीडिया पर काफी तेज हो गई है. वहीं अब जावेद अख्तर ने इस पर चुप्पी तोड़ी है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड में आने से पहले इंजीनियरिंग कर चुके हैं ये सुपरस्टार, लिस्ट में शामिल इस नाम पर नहीं होगा यकीन

जावेद अख्तर ने 'बॉर्डर 2' में गीत लिखने से मना कर दिया था?

इंडिया टुडे से बात करते हुए जावेद अख्तर ने कहा की 'बॉर्डर 2' के मेकर्स ने गाने के लिए मुझसे बात की थी. लेकिन मैंने खुद से इनकार कर दिया था. जावेद अख्तर ने कहा "उन्होंने मुझसे फिल्म के लिए गाना लिखने को कहा था, लेकिन मैंने मना कर दिया. सच में लगता है कि ये एक तरह की रचनात्मक दिवालियापन है. आपके पास एक पुराना गाना है, जो पहले बहुत हिट हुआ था, और अब तुम उसमें थोड़ा-सा कुछ जोड़कर, उसे दोबारा निकालना चाहते हो?" जावेद अख्तर ने आगे कहा, "फिल्म के लिए अलग गाना बनाओ या फिर मान लो कि तुम पहले की तरह काम नहीं कर सकते हो"


Topics:

---विज्ञापन---