Jatadhara Vs Haq BOX office Collection Day 3: सिनेमाघरों और बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों का आपसी क्लैश अक्सर देखने के लिए मिल ही जाता है. ऐसे में नवंबर के फर्स्ट वीक में 7 नवंबर को दो फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. इसमें इमरान हाशमी और यामी गौतम की 'हक' के साथ सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म 'जटाधरा' को रिलीज किया गया. ओपनिंग डे पर दोनों ही फिल्मों की शुरुआत काफी धीमी रही लेकिन, 'हक' ने तो वीकेंड पर रफ्तार पकड़ी मगर सोनाक्षी की फिल्म की कमाई लाखों में पहुंच गई.
सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की फिल्म 'जटाधरा' की रिलीज को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. लेकिन फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई. इसमें ना तो सोनाक्षी और सुधीर बाबू की एक्टिंग ऑडियंस को थिएटर तक खींच पा रही है और ना ही फिल्म की कहानी. हालांकि, इसे क्रिटिक्स से मिला-जुला रिएक्शन मिला. जहां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की वहीं, वीकेंड इस फिल्म का दम भी निकलता दिखा. ऐसे में अब रविवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं. चलिए बताते हैं दोनों फिल्मों ने पहले वीकेंड पर कितनी कमाई कर ली है.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: 17 साल की उम्र में बनीं मिस इंडिया, ‘दामिनी’ बन बॉलीवुड में कमाया नाम; पहचाना कौन है ये हसीना?
---विज्ञापन---
लाखों में पहुंची 'जटाधरा' की कमाई
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म 'जटाधरा' ने ओपनिंग डे पर काफी धीमी शुरुआत की. इसने पहले दिन 1.07 करोड़ तो दूसरे दिन यानी कि शनिवार को भी फिल्म ने इतनी ही कमाई 1.07 करोड़ रुपये की. लेकिन रविवार यानी की तीसरे दिन इसकी कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई. रविवार को आलम ये हो गया कि इसकी कमाई लाखों में पहुंच गई. फिल्म ने 0.99 करोड़ का बिजनेस किया, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 3.13 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. फिल्म के बज और स्टार कास्ट के साथ ही बजट को देखते हुए ये कमाई बहुत अच्छी नहीं है.
वीकेंड पर 'हक' का दिखा दम
इसके साथ ही इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' की पहले वीकेंड की कमाई की बात की जाए तो ये 'जटाधरा' से काफी शानदार रही लेकिन, फिल्म की कमाई की रफ्तार कछुए के चाल से कम नहीं है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म की पहले दिन की कमाई खास नहीं रही थी. इसने 1.75 करोड़ का बिजनेस किया था. तो वहीं दूसरे दिन उछाल दर्ज की गई, जिसमें फिल्म ने 3.35 करोड़ की कमाई की. इसके साथ ही रविवार को भी इस मूवी की कमाई बढ़ी है. इसने 3.75 करोड़ का बिजनेस किया था, जिसके बाद इसकी कुल कमाई 8.85 करोड़ तक पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: ’16 साल से बिस्तर पर थीं…’, सुलक्षणा पंडित के आखिरी पल थे दर्दनाक; बहन विजयता पंडित ने किया खुलासा
बजट के जितनी कमाई करना भी मुश्किल
गौरतलब है कि पहले वीकेंड पर दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रेंग रही हैं. लेकिन, 'हक' की कमाई 'जटाधरा' के मुकाबले काफी अच्छी है. ऐसे में अब देखना होगा कि वीकडेज में दोनों फिल्में कितनी कमाई करती हैं. इनकी कमाई की रफ्तार देखकर लगता नहीं है कि ये फिल्में बजट के जितनी भी कमाई कर पाएगी. बाकी आने वाले दिनों की कमाई के आंकड़े आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि आखिर क्या होता है.
यह भी पढ़ें: ‘वो अच्छे बेटे हैं, पति नहीं…’, सुनीता आहूजा दोबारा नहीं बनना चाहतीं गोविंदा की पत्नी; शॉकिंग बयान वायरल