RRR storybook in Japanese: अब पन्नों पर छाया ‘आरआरआर’ का जादू, जापानी महिला ने अपने बेटे के लिए डिजाइन की स्टोरीबुक
RRR storybook in Japanese
RRR storybook in Japanese: एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर ने दुनिया भर में धूम मचा दी है। 95 वें ऑस्कर अवाॅर्ड में फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है।
ऑस्कर जीतने के बाद इसकी लोकप्रियता दोगुनी हो गई। अब सोशल मीडिया पर भी इसके हुक स्टेप को फिर से बनाने वाले लोगों के वीडियो से भर चुका है।
जापानी मां ने अपने बेटे के लिए बनाई 'आरआरआर' थीम वाली स्टोरीबुक
इस बीच इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक जापानी मां ने अपने बेटे के लिए फिल्म पर आधारित एक सचित्र कहानी की किताब तैयार की है। साथ ही ये वीडियो अब खूब वायरल भी हो रही है।
किताब में जापानी भाषा में है फिल्म की कहानी
दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक जापानी मां ने अपने बेटे के लिए फिल्म RRR पर आधारित किताब तैयार की है। साथ ही इस किताब के वीडियो किल्प में फिल्म के पात्रों को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है और कहानी को भी जापानी भाषा में समझाया गया है।
वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया ये कैप्शन
बता दें कि महिला ने किताब इसलिए डिजाइन की क्योंकि उसे लगा कि उसके 7 साल के बेटे को सबटाइटल के साथ 3 घंटे की फिल्म देखने में मुश्किल होगी।
वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि “जापानी मां ने आरआरआर फिल्म के लिए एक पूरी सचित्र कहानी की किताब बनाई। उसने सोचा कि उसके 7 साल के बेटे को 3 घंटे की फिल्म देखने में मुश्किल होगी। जापानियों के लिए मेरा सम्मान। #RRRinJapan”
6 लाख बार देखा जा चुका है वायरल हो रहा ये वीडियो
बता दें कि जैसे ही इस वीडियो को पोस्ट किया गया तो ये वायरल हो गई। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो को करीब 6 लाख बार देखा जा चुका है और 70,000 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट भी कर रहे हैं।
इस तरह के कमेंट कर रहे हैं यूजर्स
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि- "हे भगवान, मैं रो रहा हूं, इस फिल्म और हमारे देश को इतना प्यार करने के लिए धन्यवाद।", वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि- "इतनी खूबसूरत और ढेर सारी मेहनत और आरआरआर के लिए प्यार दिख रहा है।" इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा कि- "यह पोस्ट दिल को छू लेने वाली है और हमें गौरवान्वित करती है।"
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.