Janhvi Kapoor अब Tiger Shroff संग करेंगी रोमांस! जानें किस फिल्म में दिखेगी इनकी केमिस्ट्री?
Image Credit: Google
Janhvi Kapoor Tiger Shroff Movie: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) इस वक्त बॉलीवुड पर जबरदस्त फिल्में देकर अपनी पकड़ पक्की कर रही है। धीरे-धीरे उनके चाहने वालों की लिस्ट लम्बी होती जा रही है। सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग साफ दिखाई देती है। जैसे ही जाह्नवी एक तस्वीर शेयर करती है वो तुरंत वायरल हो जाती है। वहीं, अब एक्ट्रेस की एक अपकमिंग फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा कर रही हैं कि जल्द ही जाह्नवी कपूर-टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ काम करती नजर आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Somy Ali को पता है Salman Khan की शादी टूटने का राज! बोलीं ‘Sangeeta Bijlani ने हमे…’
इस फिल्म में दिखेगी ये नई जोड़ी
अब जाह्नवी कपूर और टाइगर श्रॉफ की केमिस्ट्री किस फिल्म में देखने को मिलेगी ये भी जानना जरूरी है। दरअसल, फिल्म 'पठान' के डायरेक्टर सिद्धार्थ जल्द ही एक्टर टाइगर श्रॉफ के साथ काम करने वाले हैं। कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ टाइगर के साथ फिल्म रैंबो (Rambo) का रीमेक बना रहे हैं। वहीं, अब इस फिल्म में जाह्नवी कपूर की एंट्री की खबर सामने आई है। कहा जा रहा है कि जाह्नवी कपूर को इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ के अपोजिट साइन कर लिया गया है।
[caption id="attachment_340382" align="alignnone" ] Image Credit: Google[/caption]
जाह्नवी और टाइगर का नाम हुआ फाइनल
ऐसे में ये पहली बार होगा जब जाह्नवी कपूर और टाइगर श्रॉफ स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। अभी तक इन दोनों को किसी भी फिल्म में साथ काम करने का मौका नहीं मिला। ऐसे में अगर अब ये दोनों साथ में मूवी करते हैं तो ये फैंस के लिए भी एक बड़ी ट्रीट होगी। वैसे ये एक एक्शन फिल्म होने वाली है। बता दें, ये हॉलीवुड की क्लासिक एक्शन फिल्म रैंबो का हिंदी रीमेक है। वहीं, इस फिल्म का एलान साल 2017 में ही कर दिया गया था। हालांकि, किसी वजह से अभी तक इस फिल्म पर काम शुरू नहीं हो सका। लेकिन अब जल्द ही टाइगर और जाह्नवी के साथ ये फिल्म शुरू हो सकती है।
कब शुरू होगी शूटिंग?
रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शूटिंग साल 2024 में शुरू होगी और फिल्म के लिए एक्टर कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वो अपनी फिटनेस पर भी पूरा फोकस कर रहे हैं क्योंकि उन्हें इस मूवी में खतरनाक एक्शन और स्टंट परफॉर्म करने हैं। साथ ही ये भी सामने आया है कि इस फिल्म की शूटिंग यूरोप में होगी। वहीं, अब फिल्म के लिए टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर को कास्ट कर लिया गया है। इन दोनों की फ्रेश जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए अब फैंस भी बेताब हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.