Trendingparliament winter sessionDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Saiyaara के बाद ‘परम सुंदरी’ का ‘परदेसिया’ ट्रेंड, 24 घंटे में मिले 40 मिलियन व्यूज

Pardesiya Song: काफी समय से सिर्फ फिल्म ‘सैयारा’ की चर्चा हो रही है। इस फिल्म की स्टोरी, स्टार कास्ट, गाने और यहां तक की फिल्म देखने पहुंची ऑडियंस भी लाइमलाइट में बनी हुई है। वहीं, अब इस फिल्म को टक्कर देने के लिए एक साथ कई फिल्में आ रही हैं। इन्हीं में से एक है, […]

'परदेसिया' गाने ने हासिल किए 40 मिलियन व्यूज। (Photo Credit- YouTube)

Pardesiya Song: काफी समय से सिर्फ फिल्म 'सैयारा' की चर्चा हो रही है। इस फिल्म की स्टोरी, स्टार कास्ट, गाने और यहां तक की फिल्म देखने पहुंची ऑडियंस भी लाइमलाइट में बनी हुई है। वहीं, अब इस फिल्म को टक्कर देने के लिए एक साथ कई फिल्में आ रही हैं। इन्हीं में से एक है, जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी'। अब लगता है 'परम सुंदरी' पर भी फैंस का वही प्यार बरसेगा, जो 'सैयारा' पर बरसा था। इसका सबूत सोशल मीडिया पर देखने को मिला है।

24 घंटे के अंदर 'परदेसिया' गाने को मिले मिलियन व्यूज

---विज्ञापन---

आपको बता दें, जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'परम सुंदरी' का गाना 'परदेसिया' 30 जुलाई को रिलीज किया गया है। इस गाने को सुनकर लोगों को 90s का दौर याद आ गया। शायद यही कारण है कि 'परदेसिया' रातों-रात सुपरहिट हो गया। इस गाने ने 24 घंटे के अंदर एक बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है। फिल्म 'परम सुंदरी' के गाने 'परदेसिया' को 24 घंटे के अंदर-अंदर 40 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। 1 दिन में इतने व्यूज मिलना वाकई हैरान कर देने वाला है। इतनी जल्दी इतने ज्यादा व्यूज आम तौर पर किसी गाने पर देखने को नहीं मिलते।

---विज्ञापन---

सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ट्रेंड हुआ गाना

अब 'परदेसिया' को मिले 40 मिलियन व्यूज बता रहे हैं कि लोगों को ये गाना किस हद तक पसंद आया है। आपको बता दें, यूट्यूब पर इस गाने को 15 मिलियन व्यूज मिले हैं और बाकी के व्यूज X, फेसबुक और इंस्टाग्राम से आए हैं। जैसे ही ये गाना रिलीज हुआ, लोगों ने इस पर इंस्टाग्राम रील बनानी शुरू कर दीं। सभी को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि सोशल मीडिया पर बस यही छाया हुआ है। अभी तो ये व्यूज और तेजी से बढ़ेंगी क्योंकि सोनू निगम की आवाज का असर लोगों के दिल और दिमाग पर हो रहा है।

यह भी पढ़ें: Param Sundari की नई रिलीज डेट का ऐलान, Janhvi और Sidharth की फिल्म के मेकर्स ने दिया एक और सरप्राइज

कब रिलीज होगी 'परम सुंदरी'?

अब 'परम सुंदरी' के गाने का क्रेज देखकर तो ऐसा ही लगा रहा है कि फिल्म सुपरहिट ही होगी। भले ही 'सैयारा' के कारण 'परम सुंदरी' की रिलीज डेट टाल दी गई थी, लेकिन अब लग रहा है कि ये फिल्म भी कुछ कम नहीं होगी। ये लव स्टोरी भी फैंस के होश उड़ाने में कामयाब रहेगी। आपको बता दें, ये फिल्म अब 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। 'परदेसिया' गाने की रिलीज की तरह फिल्म की रिलीज डेट का भी कल ही ऐलान हुआ था।


Topics: