TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Janhvi Kapoor क्यों घिरी विवादों में? माधुरी दीक्षित-श्रीदेवी की वायरल रील से जुड़ा कनेक्शन

Janhvi Kapoor: सोशल मीडिया पर माधुरी दीक्षित और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी का रील वायरल हो रहा है। इस रील को जाह्नवी कपूर ने लाइक किया है, जिसके चलते सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है।

जाह्नवी कपूर ने माधुरी दीक्षित और श्रीदेवी की रील काे लाइक किया।
Janhvi Kapoor: बाॅलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर एक ऑनलाइन विवाद में फंस गई हैं। मामला सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो से जुड़ा हुआ है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर उस रील को लाइक कर दिया है, जिसमें माधुरी दीक्षित की आलोचना की गई है। यही नहीं उनकी तुलना जाह्नवी की दिवंगत मां श्रीदेवी से की गई है। यह रील सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही थी जिसे जाह्नवी कपूर ने लाइक किया। उनके ऐसा करने के बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। आइए जानते हैं पूरा मामला।

वायरल रील में क्या?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रील में आप देख सकते हैं कि दो परफॉर्मेंस चल रही हैं। एक तरफ एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित फिल्म 'बेटा' के गाने पर डांस कर रही हैं। दूसरी ओर दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी फिल्म 'खुदा गवाह' के किरदार में नजर आ रही हैं। रील में दावा किया जा रहा है कि माधुरी दीक्षित को 'अश्लील स्टेप' और 'कुछ नहीं करने के लिए' फिल्मफेयर का बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। रील में दूसरी ओर श्रीदेवी हैं, जिन्हें फिल्म 'खुदा गवाह' में दो किरदार निभाते हुए दिखाया गया है। इसी के साथ दावा किया गया है कि फिल्म के लिए 'महत्वपूर्ण ऐतिहासिक प्रदर्शन' करने के बावजूद उन्हें अनदेखा किया गया है। यह भी पढ़ें: Paresh Rawal के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर आया Johny Lever का रिएक्शन, दे डाली खास सलाह

जाह्नवी कपूर ने किया लाइक

उधर, जैसे ही यह रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो कुछ देर बाद रेडिट पर एक स्क्रीनशॉट वायरल हुआ जिसमें दिखाया गया है कि जाह्नवी कपूर ने रील को लाइक किया है। इसके बाद से सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कुछ लोगों ने एक्ट्रेस पर माधुरी दीक्षित की आलोचना करने का आरोप लगाना शुरू कर दिया है।

दो ग्रुप में बंटे यूजर्स

जाह्नवी कपूर द्वारा कथित तौर पर रील लाइक करने के बाद यूजर्स दो ग्रुप में बंट गए हैं। एक यूजर ने एक्ट्रेस का सपोर्ट करते हुए लिखा, 'डांस से ज्यादा परफॉर्मेंस मायने रखती है। मैं श्रीदेवी का बहुत बड़ा फैन हूं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'गलती से लाइक कर दिया होगा।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'वह यही कहेंगी कि एल्गोरिदम के चलते हुआ है।' एक अन्य ने लिखा, 'जाह्नवी कपूर की तरफ से कोहली जैसा एक और औचित्य सामने आया।'


Topics:

---विज्ञापन---