TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Cannes 2025: Janhvi Kapoor का रेड कार्पेट पर दिखा ‘राजसी लुक’, ईशान खट्टर लगे रॉयल ‘नवाब’

Janhvi Kapoor-Ishaan Khatter Cannes Look: कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने डेब्यू किया। रेड कार्पेट से दोनों स्टार्स का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Janhvi Kapoor And Ishaan Khatter File Photo
Janhvi Kapoor-Ishaan Khatter Cannes Look: 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में दुनियाभर के फेमस सेलिब्रिटी अपनी उपस्थिति दर्ज करवा रहे हैं। बॉलीवुड से जैकलीन फर्नांडिस और उर्वशी रौतेला समेत कई स्टार्स रेड कार्पेट पर उतर चुके हैं। जिनकी एंट्री का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर... फाइनली कान्स रेड कार्पेट पर उन्होंने डेब्यू कर लिया है। दोनों स्टार्स की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। उनके अलावा करण जौहर भी अपने लुक से फैंस को इम्प्रेस करते हुए नजर आए।

कान्स में होमबाउंड का प्रीमियर

बता दें कि जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर अपनी फिल्म 'होमबाउंड' के लिए कान्स फेस्टिवल में पहुंचे थे। दोनों स्टार्स की फिल्म का प्रीमियर कान्स में हो रहा है। यानी कि नीरज घेवन की डायरेक्ट इस फिल्म को कान्स में दिखाया जाएगा। फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने रेड कार्पेट पर एंट्री ली। उन दोनों के अलावा एक्टर विशाल जेठवा भी पहुंचे जो इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं। डायरेक्टर नीरज घेवन और प्रोड्यूसर करण जौहर भी कान्स का हिस्सा बने। यह भी पढ़ें: मेट गाला के बाद Cannes में Rihanna ने छीनी लाइमलाइट, बेबी बंप में बॉयफ्रेंड संग दिया पोज

जाह्नवी कपूर का राजसी ठाठ-बाट

कान्स रेड कार्पेट से जाह्नवी कपूर की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें उनका रॉयल अंदाज देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ने तरुण तहिलियानी का आउटफिट पहना जिसमें उनका इंडियन राजसी लुक नजर आया। लाइट पिंक ड्रेस में जाह्नवी बेहद खूबसूरत लगीं। डाइट सब्या के अनुसार , वह इस लुक में अपनी माँ श्रीदेवी की तरह दिख रही थीं। जैसे ही एक्ट्रेस रेड कार्पेट पर उतरीं तो फैंस ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान जाह्नवी ने अपने चाहने वालों को ऑटोग्राफ दिया।

ईशान खट्टर लगे रॉयल 'नवाब'

ईशान खट्टर भी रेड कार्पेट पर रॉयल नवाब नजर आए। उन्होंने डार्क रेड कलर का आउटफिट पहना था। कोट और पैट में ईशान का लुक किसी रायल नवाब से कम नहीं लग रहा था। अपने इस लुक से एक्टर ने फैंस की खूब तारीफें बटोरीं। इसके अलावा करण जौहर ने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी थी।


Topics:

---विज्ञापन---