TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

कान्स में ‘Homebound’ देखने के बाद क्या था Janhvi Kapoor के परिवार का रिएक्शन? एक्ट्रेस ने किया रिवील

नीरज घेवन की फिल्म होमबाउंड में ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर ने लीड रोल निभाया है। इस फिल्म को कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया।

नीरज घेवन की फिल्म 'होमबाउंड', जिसमें ईशान खट्टर, विशाल जेठवा और जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं।ये फिल्म इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई। एक इंटरव्यू में जान्हवी ने सुचरिता त्यागी से बात करते हुए बताया कि उनके पापा बोनी कपूर और बहन खुशी कपूर का ये फिल्म देखकर बहुत इमोशनल रिएक्शन था।

जान्हवी कपूर ने कहा  'होमबाउंड' देखकर सब रोने लगे

जान्हवी ने बताया कि फिल्म के प्रीमियर के बाद वो जानबूझकर अपने परिवार से थोड़ी दूर रहीं क्योंकि उन्हें पता था कि अगर वो उनके पास गईं तो खुद रोने लगेंगी। उन्होंने कहा, "मैं सबसे मिल ली, लेकिन जब मैंने पापा को देखा तो वो बहुत रो रहे थे। मैंने उन्हें ऐसे पहले कभी नहीं देखा। मेरी बहन की आंखें भी लाल हो गई थीं। मैंने सोचा अगर मैं उनके पास गई तो फिर से रो पड़ूंगी। फिल्म से पापा बहुत प्रभावित हुए। मैंने उन्हें कभी किसी फिल्म से इतना भावुक होते नहीं देखा।" उन्होंने बताया कि सिर्फ उनका परिवार ही नहीं, बल्कि थिएटर में मौजूद सभी लोग फिल्म खत्म होते-होते रो रहे थे। उन्होंने कहा, "ये कोई हल्की-फुल्की सिसकियां नहीं थीं, लोग सच में फूट-फूट कर रो रहे थे। मुझे लगा जैसे उस थिएटर में मौजूद सभी लोग अपनी जिंदगी के बारे में सोचने लगे थे। मैंने इससे पहले फिल्म का एक थोड़ा अलग वर्जन देखा था और उस वक्त भी बहुत रोई थी। तब नीरज सर ने भी पूछा था- इतनी क्यों रो रही हो? तो मैंने तय किया था कि इस बार नहीं रोऊंगी। लेकिन सबसे पहले विशाल रोने लगे और फिर फिल्म में एक खास सीन आते ही मैं भी टूट गई।"

फिल्म 'होमबाउंड' के बारे में

इस फिल्म को मार्टिन स्कॉर्सेसी ने एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है, और करण जौहर, सोमेन मिश्रा, अपूर्व मेहता और अदार पूनावाला इसके प्रोड्यूसर हैं। फिल्म की कहानी उत्तर भारत के एक गांव के दो दोस्तों की है, जो इज्जत की तलाश में पुलिस की नौकरी पाना चाहते हैं। लेकिन जैसे-जैसे उनकी मेहनत और जद्दोजहद बढ़ती है, उनकी दोस्ती में खटास आने लगती है। इस फिल्म को कान्स में नौ मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला। ये भी पढ़ें-Tamannaah Bhatia के मैसूर सैंडल सोप की ब्रांड एंबेसडर बनने पर उठ रहे हैं सवाल, जानिए क्या है वजह?


Topics:

---विज्ञापन---