कैंसर के आगे जिंदगी की जंग हारे मशहूर एक्टर, निधन की खबर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में छाया मातम
Image Credit: News 24
James McCaffrey Passes Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में गम के बादल छाए हुए हैं। अब एक मशहूर एक्टर के निधन की खबर सामने आई है। 35 साल तक टीवी और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके दिग्गज एक्टर ने अब दम तोड़ दिया है। हॉलीवुड एक्टर जेम्स मैककैफ्री (Max Payne) के निधन की खबर अब हर तरफ आग की तरह फैल रही है जिसे सुनकर फैंस इमोशनल हो रहे हैं। एक्टर ने 65 साल की उम्र में जिंदगी का साथ छोड़ दिया और इस दुनिया को अलविदा कहकर चले गए। अब उनकी मौत की खबर उनके बेस्टफ्रेंड ने कंफर्म की है।
यह भी पढ़ें: ब्लड ब्रदर नहीं नींबू ब्रदर बने Vicky और Shahrukh, किंग खान ने Dunki की रिलीज से पहले सुनाया मजेदार किस्सा
कैंसर से हुआ निधन
एक्टर जेम्स मैककैफ्री को कैंसर था और वो बीते काफी समय से इस बीमारी से जंग लड़ रहे थे। लेकिन अब ब्लड कैंसर के आगे उन्होंने अपने घुटने टेक दिए और रविवार को उनका न्यूयोर्क में अपने घर पर परिवार के सामने निधन हो गया। जिसकी वजह से अब सभी लोग सदमे में हैं और इस दुख से उबरने की कोशिश कर रहे हैं। इस खबर को कंफर्म करते हुए एक्टर केविन डिलन (Kevin Dillon) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और दोस्त को याद कर एक इमोशनल नोट लिखा।
एक्टर ने शेयर किया पोस्ट
केविन ने जेम्स मैककैफ्री के साथ मुस्कुराती हुई अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, '#RIP जेम्स मैककैफ्री हम लकी हैं कि हम आपको जानते हैं। मेरे बेस्ट फ्रेंड तुम बहुत याद आओग।' अब उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सभी फैंस और सोशल मीडिया यूजर्स इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, जेम्स मैककैफ्री ने एक पॉपुलर वीडियो गेम 'मैक्स पायने' के लीड करैक्टर को अपनी आवाज दी थी। इसके लिए उन्हें काफी पसंद किया जाता है।
इन शोज से बनाई पहचान
इसके अलावा वो पॉपुलर टीवी शो 'रेस्क्यू मी' (Rescue Me) के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्म दी हैं, साथ ही कई मशहूर शो में भी काम किया है। ऐसे में अब उनके निधन की खबर हर किसी के लिए एक बड़ा झटका है जिससे उबरने में सभी को काफी वक्त लगेगा। ऐसे में अब फैंस उनकी आत्मा की शांति की दुआएं मांग रहे हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.