Jailer Actor Marimuthu Passes Away: सिनेमाजगत से बेहद दुखद खबर सामने आई है। 'जेलर' एक्टर मारीमुथु (Marimuthu) का निधन हो गया है।
आज सुबह एक रिकॉर्डिंग स्टूडियो में दिल का दौरा पड़ने से एक्टर का निधन हुआ है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो बेहोश हो गए और उन्होंने 58 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। एक्टर के निधन की वजह से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक एक्टर के निधन पर दुख जाहिर कर रहे हैं।
'जेलर' में नजर आए थे मारीमुथु
बता दें कि हाल ही में रिलीज हुई सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' में मारीमुथु को देखा गया था। फिल्म में उन्होंने वर्मा (विनायकन) के सहयोगी पन्नीर की भूमिका अदा की थी। इतना ही नहीं बल्कि मारीमुथु, कमल हासन की आने वाली फिल्म 'इंडियन 2' में भी नजर आएंगे। हालांकि फिल्म अब उनकी मरणोपरांत रिलीज होगी।
निर्देशक के रूप में की करियर की शुरूआत
बता दें कि साल 2008 में मारीमुथु ने कन्नम कन्नम के साथ निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद एक्टर ने साल 2014 में अपना दूसरा निर्देशन पुलिवाल किया। यह फिल्म मलयालम हिट चपा कुरिशु की रीमेक थी। हालांकि दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, लेकिन फिल्म के लिए एक्टर की बेहद तारीफ की गई। बताते चलें कि मारीमुथु ने कई दिग्गज फिल्म निर्माताओं के सहायक के रूप में काम किया, जिनमें राजकिरण, मणिरत्नम, वसंत, सीमान और एसजे सूर्या जैसे नाम शामिल हैं।
फिल्मों में दिखाया जलवा
इसके बाद मारीमुथु ने एक्टिंग की ओर रुख किया और कई फिल्मों में अपना जलवा दिखाया। अपनी मेहनत से उन्होंने सहायक अभिनेता के रूप में एक अलग पहचान बनाई। बता दें कि मैसस्किन के युद्धम सेई से उन्हें प्रसिद्धि मिली। एक्टर ने जेलर, विक्रम, पेरियेरम पेरुमल, मेहंदी सर्कस, जीवा, कोडी, डॉक्टर, कडाईकुट्टी सिंगम, कलाथिल सांधिपोम, आरोहनामा, मरुधु जैसे नामों को अपने खाते में शामिल हैं।