TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Jaat vs Sikandar BO Collection: ‘जाट’ या ‘सिकंदर’, किस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा?

बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की फिल्म जाट या सलमान खान की सिकंदर, किस फिल्म का दबदबा बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों कायम है। किस फिल्म ने अब तक कितने पैसे कमा लिए हैं, चलिए आपको बताते हैं।

Jaat vs Sikandar BO Collection

बॉलीवुड की दो बड़ी एक्शन फिल्मों 'जाट' और 'सिकंदर' इन दिनों सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं। एक तरफ सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'जाट' है, तो दूसरी तरफ सलमान खान की ईद पर आई 'सिकंदर' अभी भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। लेकिन सवाल ये है कि क्या 'जाट' ने 'सिकंदर' को टक्कर दी है? आइए आंकड़ों के जरिए इस मुकाबले का विश्लेषण करते हैं।

'जाट' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत

सनी देओल की 'जाट' 10 अप्रैल 2025 को रिलीज हुई थी। फिल्म ने अपने शुरुआती चार दिनों में करीब 39 करोड़ रुपये का शानदार बिजनेस किया। इसके बाद पांचवें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ रुपये और छठे दिन लगभग 4 से 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की। इस तरह 'जाट' का कुल कलेक्शन छह दिनों में 50.25 से 50.75 करोड़ रुपये के बीच पहुंच चुका है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

'सिकंदर' की पकड़ अब भी बरकरार

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' 30 मार्च 2025 को रिलीज हुई थी और इसे ईद की छुट्टियों का जबरदस्त फायदा मिला। शुरुआती वीकेंड में फिल्म ने 70.5 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद चौथे दिन 8.5 करोड़, पांचवें दिन 4.75 करोड़ और छठे दिन 2.75 करोड़ की कमाई दर्ज की गई। अब तक 'सिकंदर' का कुल नेट कलेक्शन 86.5 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

किसने मारी बाजी?

हालांकि 'जाट' ने हफ्ते के दूसरे हिस्से में थोड़ी पकड़ बनाई है, लेकिन शुरुआती दिनों में 'सिकंदर' की रफ्तार ने उसे काफी आगे कर दिया। सलमान खान की स्टार पॉवर और ईद फैक्टर ने 'सिकंदर' को मजबूत शुरुआत दी, जिसका असर अब तक दिख रहा है। वहीं 'जाट' ने भी एक अच्छी फाइट दी है, खासकर चौथे दिन की कमाई ने उम्मीदें बढ़ाई थीं।

फैसला अब दर्शकों के हाथ में

दोनों ही फिल्में अब भी सिनेमाघरों में चल रही हैं। अगर 'जाट' को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ मिलता है, तो आने वाले दिनों में ये फिल्म अपनी पकड़ मजबूत कर सकती है। लेकिन फिलहाल की बात करें तो 'सिकंदर' ने बॉक्स ऑफिस की जंग में बढ़त बनाई हुई है।

यह भी पढ़ें: एक्ट्रेस Fatima Sana Shaikh को किससे प्यार? खुद पोस्ट करके किया खुलासा


Topics:

---विज्ञापन---