TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

Jaat Box Office Collection Day 5: ‘जाट’ ने तोड़ा ‘बॉर्डर’ का रिकॉर्ड, जानिए 5वें दिन का कलेक्शन!

सनी देओल की फिल्म जाट ने बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन क्या कुछ कमाल किया है? फिल्म ने देवा के बाद अब गदर का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। चलिए आपको बताते हैं अब तक फिल्म ने कुल कितना कलेक्शन कर लिया है।

Jaat Box Office Collection Day 5

सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म जाट इन दिनों सिनेमाघरों में खूब धूम मचा रही है। रिलीज के महज पांच दिनों में इस एक्शन-ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर जो धमाका किया है, उसने कई पुरानी हिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। ‘बॉर्डर’ जैसी क्लासिक फिल्म का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर चुकी इस फिल्म की कमाई अब ‘गदर’ की तरफ बढ़ रही है।

जाट का बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन

जाट ने पहले ही दिन अच्छी शुरुआत करते हुए लगभग 9.6 करोड़ रुपये की कमाई की थी और उसके बाद से फिल्म की रफ्तार धीमी नहीं पड़ी। दूसरे दिन थोड़ा गिरावट देखने को मिली लेकिन रविवार को जबरदस्त उछाल आया। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पांचवे दिन 5.19 करोड़ का बिजनेस कर लिया है और अब तक पांच दिनों में फिल्म का टोटल कलेक्शन करीब 46 करोड़ रुपये के आसपास पहुंच चुका है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। छुट्टियों का फिल्म को अच्छा फायदा मिला है और अंबेडकर जयंती पर भी अच्छी कमाई की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---

गदर का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ फिल्म

इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि ये सनी देओल की अब तक की कुछ बड़ी फिल्मों को टक्कर दे रही है। जहां बॉर्डर ने अपने समय में लगभग 39 करोड़ का लाइफटाइम बिजनेस किया था, जाट ने इसे पांच ही दिनों में पार कर लिया है। अब नजरें गदर की तरफ हैं, जो सनी देओल की सबसे बड़ी हिट मानी जाती है और जिसने करीब 77 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अगर यही रफ्तार बनी रही, तो जाट जल्द ही उस आंकड़े को भी पार कर सकती है।

फिल्म का बजट लगभग 200 करोड़

फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है, जो साउथ इंडस्ट्री में अपने तेज-तर्रार एक्शन स्टाइल के लिए जाने जाते हैं। जाट को मैथ्री मूवी मेकर्स ने प्रोड्यूस किया है और इसके निर्माण पर लगभग 200 करोड़ रुपये का खर्च आया है। फिल्म में सनी देओल के साथ रणदीप हुड्डा ने निगेटिव रोल में दमदार अभिनय किया है, जिसकी सराहना हर ओर हो रही है।

इसके अलावा फिल्म में रेजिना कैसेंड्रा, जगपति बाबू, सैयामी खेर और राम्या कृष्णन जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आते हैं। विनीत कुमार सिंह, जो हाल ही में विक्की कौशल की फिल्म छावा में कवि कलेश का किरदार निभा चुके हैं, यहां भी अहम भूमिका में हैं।

फिल्म की सफलता को देखते हुए अब ये कहना गलत नहीं होगा कि सनी देओल ने एक बार फिर अपने एक्शन और जोशीले अंदाज से फैंस का दिल जीत लिया है। पांच दिनों में जिस तरह से जाट ने बॉक्स ऑफिस पर जमे-जमाए रिकॉर्ड्स को हिला दिया है, उसने ये साबित कर दिया है कि सनी का क्रेज अभी भी बरकरार है।

यह भी पढ़ें: Hina Khan पॉपुलैरिटी लिस्ट में किस नंबर पर? टीवी की Top 25 एक्ट्रेस के नाम रिवील


Topics:

---विज्ञापन---