Shilpa Shetty 60cr Controversy: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वह इन दिनों 60 करोड़ के घोटाले के विवाद को लेकर चर्चा में हैं. इसमें उनका और उनके पति राज कुंद्रा का नाम सामने आया है. हालांकि, एक्ट्रेस ने बीते दिन ही इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी कि सच जल्द सामने आएगा. ऐसे में अब बैंग्लोर के बाद शिल्पा के घर पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने रेड की है. ये मामला उनकी बेस्टियन हॉस्पिटैलिटी कंपनी से जुड़ा हुआ है. वह इस कंपनी की को-ऑनर हैं. इस कंपनी के नाम पर मुंबई, पुणे, बैंग्लोर और गोवा में बेस्टियन नाम से क्लब और रेस्टोरेंट है. चलिए बताते हैं पूरा मामला.
दरअसल, इनकम टैक्स विभाग को संदेह है कि होटल व्यवसाय में निवेश, आय और टैक्स भुगतान को लेकर गड़बड़ियां की गई हैं. ऐसे में विभाग द्वारा बैस्टियन रेस्टोरेंट से संबंधित फाइनेंशियल लेन-देन और कथित टैक्स अनियमितताओं की जांच कर रहे हैं. इसी सिलसिले में अब आईटी की जांच शिल्पा के मुंबई वाले घर तक पहुंच गई है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो इनकम टैक्स विभाग, कंपनी के आउटलेट और इसके प्रमोटरों के घर पर रेड मार रही है. इसकी शुरुआत बुधवार को गई थी. पहले बैंग्लोर में छापेमारी की गई थी.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Dacoit Teaser Review: एक्शन, रोमांस और इमोशन, 1 मिनट 36 सेकंड के टीजर में दिखा नए जमाने का डाकू
---विज्ञापन---
मामले में धारा 420 भी जुड़ी
इसी के साथ ही शिल्पा शेट्टी और पति राज कुंद्रा के इस केस में अपडेट ये भी सामने आ रहे हैं कि मुंबई पुलिस की EOW ने बॉलीवुड एक्ट्रेस और उनके पति के खिलाफ दर्ज मामले में अब धोखाधड़ी की धारा 420 भी जोड़ दी है. दोनों के खिलाफ एफआईआर दीपक कोठारी की शिकायत पर दर्ज कराई गई थी. शिकायतकर्ता के वकीलों की ओर से जारी बयान के मुताबिक, जांच के दौरान EOW को ऐसे सबूत मिले हैं, जिनके आधार पर यह गंभीर धारा जोड़ी गई है.
EOW ने मजिस्ट्रेट को दी जानकारी
जांच एजेंसी का कहना है कि अब तक गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं और इलेक्ट्रॉनिक सबूत भी जुटाए गए हैं, जिनसे यह संकेत मिलता है कि इस मामले में शिकायतकर्ता को करीब 60 करोड़ रुपये से ज्यादा का कथित नुकसान हुआ है. वकीलों के अनुसार, जांच में सामने आए तथ्यों और दस्तावेजों के आधार पर कानून के तहत धोखाधड़ी का अपराध जोड़ना जरूरी था. शिकायतकर्ता का कहना है कि EOW की यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रावधानों के अनुरूप है और पहले से उनकी ओर से अदालत में रखे गए तर्कों को मजबूत करती है.
ऐसे में अब इस मामले में धारा 420 के जुड़ने के बाद अब जांच का दायरा और बढ़ सकता है. दरअसल, IPC की धारा 420, मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत एक शेड्यूल्ड ऑफेंस मानी जाती है. इसी वजह से शिकायतकर्ता ने अपने वकीलों को निर्देश दिया है कि वो ED के सामने भी जरूरी कानूनी कार्रवाई शुरू करें. बयान में कहा गया है कि शिकायतकर्ता ED से मांग करेगा कि कथित अपराध से जुड़े पैसों की पहचान की जाए. उन्हें ट्रेस किया जाए और कानून के तहत जब्त किया जाए. साथ ही, PMLA के प्रावधानों के अनुसार संपत्तियों को अटैच करने की भी मांग की जाएगी.
यह भी पढ़ें: ‘हमारे देश और धर्म के खिलाफ है…’, पाकिस्तानी एक्टर ने ‘धुरंधर’ को बताया ‘शर्मनाक’, पाक के लोगों को भी लताड़ा
आरोपों पर शिल्पा शेट्टी का बयान
गौरतलब है कि आरोपों पर शिल्पा शेट्टी का भी बयान सामने आ चुका है. आयकर विभाग की रेड से पहले इन आरोपों से इनकार किया था और इन्हें बेबुनियादी ठहराया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने जांच में सहयोग दिया है. साथ ही उन्होंने न्यायपालिका के साथ कानून पर भरोसा भी जताया कि उन्हें न्याय जरूर मिलेगा. उन्होंने मीडिया से भी इस मामले में संयम बरतने का आग्रह किया था और कहा था कि मामला अभी कोर्ट में है और जल्द सच सामने आएगा.