TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Shrenu Parikh और Akshay Mhatre की शादी में बचे हैं हफ्ते सात, उंगलियों पर दिन गिन रहा कपल

Shrenu Parikh Akshay Mhatre Wedding: टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारेख और उनके बॉयफ्रेंड अक्षय म्हात्रे ने अब सोशल मीडिया पर अपनी शादी की अनाउंसमेंट कर दी है। कपल इसी साल सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंधने वाला है।

Image Credit: Instagram
Shrenu Parikh Akshay Mhatre Wedding: पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारेख (Shrenu Parikh) अब तक पर्दे पर कई बार दुल्हन बन चुकी हैं। अब उनकी रियल लाइफ में शादी करने की बारी आ गई है। इश्कबाज (Ishqbaaaz) से घर-घर में मशहूर हुईं एक्ट्रेस जल्द ही अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड संग सात लेने वाली हैं। अब ये कपल उंगलियों पर दिन भी गिनने लगा है। इनकी शादी इसी साल होने वाली हैं। तो चलिए जानते हैं श्रेनु पारेख कब अक्षय म्हात्रे (Akshay Mhatre) के साथ अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर लेकर जाने वाली हैं। यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna का डीपफेक आपत्तिजनक वीडियो वायरल, Amitabh Bachchan को भी आया गुस्सा

कपल ने की अनाउंसमेंट

एक्ट्रेस ने अब एक पोस्ट शेयर कर फैंस को गुड न्यूज़ सुना दी है। उन्होंने अब एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर अनाउंसमेंट की है। इस पोस्ट में कपल ने एक-दूसरे का हाथ थामे हुए एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ कपल ने अपने कैप्शन में लिखा, 'गाना स्टेल है.. पर फीलिंग्स फ्रेश हैं! #45 दिन बाकी हैं।' इसका मतलब साफ है कि कपल दिसंबर के महीने में शादी करेगा, अब इनकी शादी में सिर्फ 7 हफ्ते बचे हुए हैं।

कब शुरू हुई लव स्टोरी?

वहीं, इनका ये रोमांटिक पोस्ट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस के साथ -साथ सेलेब्स भी इन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं। बात अगर इनकी लव स्टोरी की करें तो श्रेनु पारेख और अक्षय म्हात्रे की पहली मुलाकात साल 2021 में टीवी शो 'घर एक मंदिर' (Ghar Ek Mandir) के सेट पर हुई थी। इस शो में साथ काम करते हुए दोनों एक्टर्स के बीच प्यार हो गया। उन्होंने अपने रिश्ते को पब्लिक्ली एक्सेप्ट करने से भी कोई परहेज नहीं किया है। मार्च में अक्षय के घर पर इनका रोका हुआ था।

सोशल मीडिया रिएक्शन

वहीं, अब दिसंबर के आखिरी हफ्ते में ये दोनों शादी कर लेंगे। श्रेनु के होमटाउन वडोदरा में गुजराती अंदाज में ये शादी की जाएगी। अब ये कपल इस शादी को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड है। इनके दोस्त भी अब इन्हें लगातार बधाई दे रहे हैं। अब इनके पोस्ट पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। फैंस को इंतज़ार है कि वो कब श्रेनु को दुल्हन के अवतार में देख पाएंगे।


Topics:

---विज्ञापन---