TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

IPL 2025: RCB की जीत पर अनुष्का शर्मा की आंखों से छलके खुशी के आंसू, प्रीति जिंटा की मायूसी हुई वायरल

RCB Win IPL 2025: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच में हुआ। इस दौरान विराट कोहली की टीम ने जीत हासिल की जिससे अनुष्का शर्मा इमोशनल हो गईं। वहीं PBKS की हार पर प्रीति जिंटा मायूस नजर आईं।

IPL में RCB की जीत पर अनुष्का शर्मा खुशी से इमोशनल हो गईं। Photo Credit- Twitter
RCB Win IPL 2025: IPL 2025: मंगलवार की देर रात IPL का फाइनल हुआ जिसे विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने जीत लिया। करीब 18 साल के लंबे इंतजार के बाद ये जीत RCB के खाते में आई है, जिसके बाद टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा है। हर बार की तरह आईपीएल के फाइनल में पति विराट कोहली को सपोर्ट करने के लिए अनुष्का शर्मा पहुंची। जैसे ही मैच के दौरान RCB ने पंजाब किंग्स (PBKS) को हराया तो अनुष्का की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने ग्राउंड में जाकर विराट कोहली को गले लगाया। अनुष्का और विराट दोनों के लिए ये बेहद इमोशनल पल रहा जिसके वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर PBKS की हार पर टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा मायूस नजर आईं।

विराट को गले लगाती दिखीं अनुष्का

सोशल मीडिया पर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के कई सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं। इन वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुष्का शर्मा की आंखों से खुशी के आंसू छलक रहे हैं। वह विराट कोहली को गले लगाती हैं। इस दौरान विराट भी काफी इमोशनल नजर आए। स्टेडियम में लगे कैमरे ने दोनों के इस इमोशनल मोमेंट को कैप्चर कर लिया। यह भी पढ़ें: Housefull 5 दो क्लाइमैक्स के साथ करेगी बंपर ओपनिंग! क्या कहती है एडवांस बुकिंग रिपोर्ट?

अनुष्का-विराट का इमोशनल मोमेंट

एक अन्य वीडियो में विराट कोहली को रोते हुए देखा जा सकता है। RCB की जीत से वह क्या फील कर रहे होंगे तस्वीर और वीडियो से साफ इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वहीं कुछ तस्वीरों में विराट कोहली को IPL 2025 की ट्रॉफी के साथ देखा जा सकता है। इस दौरान अनुष्का शर्मा भी उनके साथ नजर आई हैं। पूरी टीम अपनी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाती हुई नजर आई।

PBKS की हार से मायूस दिखीं प्रीति जिंटा

दूसरी ओर PBKS की हार पर प्रीति जिंटा काफी मायूस और थकी हुईं नजर आईं। स्टेडियम से एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इन तस्वीरों में प्रीति जिंटा सफेद कुर्ता और लाल सलवार-दुपट्टा में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस इस ड्रेस में हमेशा की तरह खूबसूरत लगीं लेकिन टीम की हार से उनके चेहरे की मायूसी कैमरे से छिप नहीं सकी। उनके चेहरे पर टीम की हार से आई निराशा साफतौर पर देखी जा सकती थी।


Topics:

---विज्ञापन---