Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Preity Zinta का टूटा दिल, Anushka Sharma का खिला चेहरा; PBKS-RCB के मैच पर क्या बोले यूजर्स?

IPL 2025 के दौरान गुरुवार को पंजाब किंग्स को हार का मुंह देखना पड़ा जिससे प्रीति जिंटा मायूस नजर आईं। वहीं दूसरी ओर अनुष्का शर्मा गदगद दिखीं क्योंकि उनके पति विराट कोहली की टीम RCB जीत गई।

PBKS की हार से प्रीति जिंटा का उतरा चेहरा।
IPL 2025 में बीती शाम गुरुवार को पंजाब किंग्स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मैच खेला गया। इस दौरान PBKS की सह-मालिक और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा दुखी नजर आईं क्योंकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं विराट कोहली की RCB ने जीत हासिल की। इस पर अनुष्का शर्मा के चेहरे पर खुशी नजर आई। दोनों ही एक्ट्रेस की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जहां प्रीति जिंटा मायूस दिखीं तो अनुष्का शर्मा पति विराट कोहली की जीत से गदगद नजर आईं। इन पर यूजर्स के रिएक्शन भी आ रहे हैं।

टीम की हार पर मायूस दिखीं प्रीति जिंटा

बता दें कि प्रीति जिंटा ने गुरुवार को हुए पंजाब किंग्स मैच में चीयरलीडर बनकर स्टेडियम में एंट्री की। मैच के दौरान टीम के हर रिएक्शन पर उन्होंने स्टैंड्स की शोभा बढ़ाते हुए लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। एक्ट्रेस ने इस दौरान व्हाइट प्रिंटेड सलवार-सूट पहन रखा था जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आईं। जब PBKS ने रन बनाने में गिरावट दर्ज की और टीम 101 पर रुकी तो प्रीति जिंटा के चेहरे पर मायूसी छा गई। कैमरे ने उनके एक्सप्रेशन को कैद कर लिया। यह भी पढ़ें: कजरारे' हिट होगा, नहीं सोचा था...' Amitabh Bachchan ने सुनाया 'बंटी और बबली' का किस्सा

यूजर्स दे रहे सांत्वना

प्रीति जिंटा का उतरा हुआ चेहरा देखने के बाद यूजर्स ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं। उनकी उदासी पर यूजर्स भी मायूस हुए। एक यूजर ने लिखा, 'आप बेहतर टीम की हकदार हैं प्रीति जिंटा।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'प्रीति जिंटा के लिए दुख फील हो रहा है।' तीसरे यूजर ने लिखा, 'उन्हें कम से कम एक ट्रॉफी का हकदार होना चाहिए।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप किसी भी टीम को सपोर्ट करें लेकिन प्रीति के लिए बुरा लगना चाहिए।'

अनुष्का शर्मा का खिला चेहरा

उधर, अनुष्का शर्मा का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इसमें एक्ट्रेस की खुशी उनके चेहरे से साफ झलक रही है। दरअसल, PBKS की हार के तुरंत बाद अनुष्का ने पति विराट कोहली को कुछ इशारा किया जिसने फैंस का दिल जीत लिया। वहीं विराट भी एक उंगली उठाकर शायद इशारा देते नजर आए कि वह ट्रॉफी जीतने से सिर्फ एक कदम दूर हैं।


Topics:

---विज्ञापन---