TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

International Women’s Day: थिएटर में री-रिलीज होंगी 5 फिल्में, लिस्ट में Kangana ने मारी बाजी

International Women's Day: महिला दिवस पर थिएटर में ढेर सारी फिल्में लगी होंगी। कई बॉलीवुड फिल्मों को विमेंस डे के मौके पर री-रिलीज किया जा रहा है।

International Women's Day File Photo
International Women's Day: महिला दिवस और भी मजेदार होने वाला है। अब आप इस खास दिन को थिएटर में अपने करीबियों के साथ एन्जॉय कर सकते हैं। अगर आपके साथ थिएटर जाने के लिए कोई नहीं है, तो आप अकेले भी जा सकते हैं और इसकी इंस्पिरेशन तो वही फिल्म देगी, जो महिला दिवस पर सिनेमाघरों में एक बार फिर दस्तक देने वाली है। इस बार 5 फिल्में री-रिलीज के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 2 फिल्में मौजूद हैं। साथ ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्में भी इस लिस्ट में शुमार हैं। हर फिल्म इतनी एंटरटेनिंग है कि आप सिर्फ एक फिल्म पर रुक नहीं पाएंगे। ऐसे में हो सकता है कि ये लिस्ट देखने के बाद आप अपना पूरा दिन ही थिएटर में काट दें और एक के बाद एक कई फिल्में देख डालें। चलिए जानते हैं महिला दिवस पर आप कौन-कौन फिल्में देख सकते हैं? जो री-रिलीज हो रही हैं।

Fashion

कंगना रनौत और प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'फैशन' साल 2008 में रिलीज हुई थी। मधुर भंडारकर (Madhur Bhandarkar) की इस फिल्म को आप फिर से मिस नहीं कर सकते। मुंबई की फैशन इंडस्ट्री की वो सच्चाई इस फिल्म में दिखाई गई है, जो चकाचौंध के पीछे नजर नहीं आती। कामयाबी पाने के लिए क्या-क्या कुर्बानी देनी पड़ती है? और फेम की क्या कीमत चुकानी पड़ती है? ये सब आपको इस फिल्म में देखने को मिल जाएगा। 'फैशन' 7 मार्च को सिनेमाघरों में दोबारा दस्तक दे रही है।

Highway

आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की 'हाईवे' 11 साल बाद फिर थिएटर में दिखाई देगी। इस फिल्म को तब जितना पसंद किया गया था, आज भी लोग उतने ही दीवाने हैं। 'हाईवे' की स्टोरी काफी फ्रेश थी और गानों में वो बात थी कि आज भी लोग इस फिल्म के गाने बिना बोर हुए सुनते हैं। इम्तियाज अली (Imtiaz Ali) की इस फिल्म में एक महिला सेल्फ डिस्कवरी के रास्ते पर निकलती है और आजादी महसूस करती है।

Queen

'क्वीन' तो आज भी कई महिलाओं के लिए इंस्पिरेशन है। इस फिल्म में कंगना अकेले ही हनीमून पर निकल गई थीं। इस कॉमेडी ड्रामा ने लोगों को काफी कुछ सीखा दिया। कॉन्फिडेंस, गर्ल्स फ्रेंडशिप, सेल्फ हैप्पीनेस के मंत्र के साथ कुछ अच्छे और यादगार मीम्स देने वाली इस फिल्म को आप कैसे अवॉइड कर सकते हैं? ये फिल्म तो थिएटर जाकर देखनी बनती है।

Lootera

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) की फिल्म 'लूटेरा' भी 7 मार्च को सिनेमाघरों में दोबारा लौट रही है। पीरियड रोमांटिक ड्रामा फिल्में वैसे भी महिलाओं को काफी पसंद आती हैं। ऐसे में अगर आप भी रोमांटिक फिल्में देखना पसंद करते हैं तो 'लूटेरा' का लुत्फ थिएटर में उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: International Women’s Day: OTT पर छाईं ये 7 हसीनाएं, धाकड़ हैं सबके अंदाज

Shaadi Mein Zaroor Aana

राजकुमार राव (Rajkummar Rao) और कृति खरबंदा (Kriti Kharbanda) की रोमांस ड्रामा कॉमेडी फिल्म भी री-रिलीज हो रही है। इस आइकोनिक फिल्म के लिए तो थिएटर के बाहर लाइनें लगना तय है। अब आप इस लिस्ट को देख अपना मन बना सकते हैं कि आपको पहले कौन-सी फिल्म देखनी है और कैसे अपना महिला दिवस स्पेशल बनाना है?


Topics:

---विज्ञापन---