Madhuri Dixit on International Women's Day: आज पूरी दुनिया में इंटरनेशनल वीमेंस डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जर्नी के बारे में खुलकर बात की। एक्ट्रेस ने जयपुर में चल रहे आईफा अवॉर्ड्स के दौरान 'द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा' टॉक शो में हिस्सा लिया था। यहां उन्होंने ऑस्कर विनर और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने मंच साझा किया। इस दौरान माधुरी दीक्षित ने कहा कि उन्होंने शादी के बाद अच्छे से अपनी जिंदगी को जिया है। उनके पार्टनर बहुत अच्छे हैं। उनके लिए फैमिली, हाउस, हस्बैंड इन सब के साथ रहना किसी सपने की तरह है।
जब इस फिल्म को करने से रोका गया
'द जर्नी ऑफ वीमेन इन सिनेमा' टॉक शो में माधुरी दीक्षित ने कहा, 'मुझे अपने करियर में बहुत अच्छे रोल करने का मौका मिला है। 'मृत्युदंड' जैसी आर्ट फिल्म भी मैंने की, जो मेरे जीवन की एक यादगार फिल्म है। जब मैंने 'मृत्युदंड' की तो लोगों ने मुझे वह रोल करने से रोका था। उन्हें लगता था, वह रोल मेरे करियर के लिए ठीक नहीं है। लेकिन उस वक्त मैंने वह फिल्म की, जो मेरे करियर में काफी महत्वपूर्ण साबित हुई।'
यह भी पढ़ें: International Women's Day: टीवी-फिल्में और OTT, हर किरदार में हिट हैं ये 5 एक्ट्रेस
आजकल लोग हैं सोशल मीडिया स्टार
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'आजकल सिर्फ मूवी स्टार ही नहीं है, बल्कि ट्विटर स्टार, इंस्टा स्टार और सोशल मीडिया स्टार भी हैं। मुझे भी रील बनाना काफी पसंद है।' इस दौरान एक्ट्रेस ने यह भी स्वीकार किया कि फिल्म इंडस्ट्री में वेतन असमानता लंबे समय से मौजूद है। जाहिर है कि इस मुद्दे पर अब तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस अपनी सहमति जता चुकी हैं कि यहां एक्टर के मुकाबले एक्ट्रेस को कम फीस दी जाती है। वैसे आपको बता दें कि फिल्म 'हम आपके हैं कौन' में कथित तौर पर माधुरी दीक्षित को सलमान खान से ज्यादा फीस दी गई थी।
करियर के अनुभव किए साझा
माधुरी दीक्षित ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने 39 साल के करियर का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा कि 'मुझे लगता है कि अब महिला किरदार सिर्फ सपोर्टिंग रोल तक नहीं सीमित है, बल्कि महिलाएं अब कहानी का केंद्र बन रही हैं।' गौरतलब है कि माधुरी दीक्षित 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस में शुमार थीं। 1999 में शादी के बाद एक्ट्रेस पति श्रीराम नेने के साथ विदेश में शिफ्ट हो गई थीं। साल 2007 में एक्ट्रेस ने दोबारा फिल्म 'आजा नचले' से बॉलीवुड में वापसी की थी। माधुरी दीक्षित को आखिरी बार फिल्म 'टोटल धमाल' में देखा गया है। हालांकि एक्ट्रेस रियलिटी शो में काफी एक्टिव रहती हैं।