World Cup 2023 की क्लोजिंग सेरेमनी में लगेगा ग्लैमर का तड़का, इंटरनेशनल स्टार की होगी दमदार परफॉर्मेंस !
image credit: social media
Dua Lipa World Cup Closing Ceremony: वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने बहुश शानदार परफॉर्मेंस दी है। अब तक कोई भी मैच टीम इंडिया हारी नहीं है और अब 19 नवंबर को इस टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। मैच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा। जिसे लेकर खास तैयारियां चल रही हैं। इन सबके बीच हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस मैच की क्लोजिंग सेरेमनी में एक बड़ी इंटरनेशनल सिंगर (Dua Lipa World Cup Closing Ceremony) को बुलाया जा रहा है, जो इवेंट में अपनी परफॉर्मेंस के साथ ग्लैमर का तड़का लगाती नजर आने वाली हैं। ये इंटरनेशनल स्टार और कोई नहीं बल्कि दुआ लिपा (Dua Lipa) हैं।
कौन है दुआ का फेवरेट क्रिकेटर
दुआ लिपा ने स्टार स्पोर्ट्स संग अपने लेटेस्ट सिंगल ‘Houdini’ को प्रमोट किया, साथ ही भारत-नीदरलैंड्स मैच से पहले स्टार स्पोर्ट्स के सेगमेंट में दुआ लिपा, केएल राहुल, शुभमन गिल और केन विलियमसन से संबंधित सवालों पर बात करती नजर आईं। दुआ ने बताया कि वह क्रिकेट ज्यादा तो नहीं देखतीं लेकिन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उनके फेवरेट क्रिकेटर हैं। इसी बातचीत के बाद से वर्ल्ड कप में उनकी परफॉर्मेंस की खबरें फैल रही हैं।
यह भी पढ़ें: Ranveer के न्यूड फोटोशूट के बाद अब इस मैग्जीन के कवर का हिस्सा बनीं Kareena Kapoor, एक्ट्रेस की फोटो वायरल
सोशल मीडिया पर लग रहे कयास
बता दें कि दुआ लिपा अल्बीनिया की मशहूर सिंगर हैं और इसके साथ ही हॉलीवुड एक्ट्रेस भी हैं। वो फिल्म 'बार्बी' में एक्ट करती नजर आई थीं। वर्ल्ड कप क्लोजिंग सेरेमनी में दुआ लिपा परफॉर्म करेंगी या नहीं, यह फिलहाल साफ नहीं है, इसपर अब तक बीसीसीआई या फिर आईसीसी ने अधिकारिक तौर पर कुछ कहा नहीं है, लेकिन सोशल मीडिया पर कयास लग रहे हैं कि दुआ लिपा वर्ल्ड कप क्लोजिंग सेरेमनी में परफॉर्म करती नजर आ सकती हैं।
https://www.instagram.com/p/CzdxlM1Mif7/?img_index=1
एक इवेंट का इतना करती हैं चार्ज
बता दें दुआ बड़ी इंटरनेशनल सेलेब्रिटी हैं और 28 की उम्र में दुनिया भर में पहचान बना चुकी हैं। यही वजह है कि वर्ल्ड कप इवेंट में उनकी परफॉर्मेंस काफी महंगी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दुआ एक इवेंट के लिए 5 से 6 करोड़ फीस चार्ज करती हैं, हालांकि क्लोजिंग सेरेमनी को लेकर अभी तक इस तरह की कोई घोषणा नहीं हुई है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.