कंगना के मुंबई वाले घर की कीमत
सोशल मीडिया पर चल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना रनौत अपना मुंबई वाला घर 40 करोड़ रुपए में बेच रही हैं। हालांकि फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकती कि कंगना ने अपने घर की कीमत कितनी लगाई है। आपको बता दें इंटरनेट पर ये अटकलें तब उड़ीं जब कोड एस्टेट नाम के एक यूट्यूब चैनल ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि कंगना के घर और प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस फिलहाल बिकाऊ है। इस यूट्यूब वीडियो में किसी का भी नाम नहीं लिया गया है। हालांकि वीडियो में इस्तेमाल की गई तस्वीरों और व्यू से हिंट मिलता है कि ये कंगना रनौत का ऑफिस ही है। कई यूजर्स ने भी पिक्चर्स को देखने के बाद इसे कंगना रनौत का ही ऑफिस बताया है। आपको बता दें इस घर का साइज 285 स्क्वेयर मीटर है, जिसका कंस्ट्रक्शन एरिया 3042 स्क्वेयर फुट है।आलिशान महल से कम नहीं कंगना का घर
कंगना रनौत के 'मणिकर्णिका फिल्म्स' ऑफिस को शबनम गुप्ता ने डिजाइन किया है। इसमें एक खूबसूरत लकड़ी की सीढ़ी, काम करने के लिए एक बड़ा सा स्पेस, एक आरामदायक एडिटिंग स्टूडियो, बैठकर बातें करने के लिए जगह और एक कॉन्फ्रेंस रूम को बनाया गया हैं। वहीं दूसरे फ्लोर पर एक बड़ा मीटिंग एरिया है यहां एक बाथरूम भी है जिसमें शॉवर, वार्डरोब और ड्रेसिंग एरिया है। पूरे ऑफिस का डिजाइन पेरिसियन कैफे जैसा लगता है, लेकिन इसमें भारतीय फर्नीचर और साज-सजावट का इस्तेमाल किया गया है। इसमें फ्रेंच दरवाजे हैं जो सुंदर, हल्के ब्लाइंड्स से ढंके हुए हैं और राजस्थान से लाए गए खास फर्नीचर के साथ-साथ बाहर की हरियाली का भी खास ख्याल रखा गया है। ये जगह कंगना और उनकी टीम के लिए एक शांत विश्राम और काम करने के लिए काफी अच्छी है। मई 2020 में कंगना ने इस जगह की अंदर की तस्वीरें भी साझा की थीं।बीएमसी ने चलाया था कंगना के घर पर बुल्डोजर
साल 2020 में कंगना के जिस घर पर बीएमसी ने बुलडोजर चलाया था ये वही घर है। बीएमसी ने अवैध निर्माण का हवाला देते हुए कंगना के घर के कुछ हिस्सों को तोड़ दिया था। सितंबर 2020 में इस बात को लेकर काफी बवाल हुआ था।