ये हैं टॉप 10 इनफ्लुएंसर, लिस्ट में ना Elvish Yadav ना फुकरा इंसान
Indian Richest Social Media Influencers
Indian Richest Social Media Influencers: सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जिस पर हर कोई अपना जलवा दिखा सकता है। कोरोना काल से बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो सोशल मीडिया पर अपना जलवा दिखा रहे हैं और करोड़ों कमा रहे हैं।
आज के समय में यूट्यूब एक ऐसा जरिया बन चुका है, जिस पर कोई भी वीडियो देख सकते हैं। साथ ही ये कमाई भी साधन बन गया है। आज हम आपको भारत के उन 10 यूट्यूबर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बीते कुछ सालों में अपना जलवा दिखाया है। चलिए जान लेते हैं कि इस लिस्ट में किस-किस का नाम शामिल है...
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र और शबाना आजमी के किसिंग सीन पर पर 64 साल की एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट, कहा- ‘मेरे लिए ये बहुत…’
भारत के 10 सबसे अमीर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर
1. कैरी मिनाती
यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले कैरी मिनाती यानी अजय नागर पहला यूट्यूब चैनल लांच किया था। अजय यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किए जाने वाले भारतीय हैं और उन्हें 38 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब किया हुआ है।
2. टोटल गेमिंग
साल 2018 में अज्जू भाई गेमिंग को शुरू किया गया था। हालांकि इस यूट्यूबर ने आज तक अपने फेस को रिवीज नहीं किया है, लेकिन 34.5 मिलियन लोगो ने इसे सब्सक्राइब किया हुआ है।
3. आशीष चंचलानी वाइंस
साल 2009 में आशीष चंचलानी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूआत की थी। आशीष चंचलानी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और 28.4 लोगों ने इन्हें सब्सक्राइब कर रखा है।
4. टेक्नो गेमर
साल 2002 में उज्जवल चौरसिया ने इसकी शुरूआत की थी और आज इनके 31.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
5. राउंड टू हेल
इस पेज को तीन लोगों ने मिलकर बनाया, जिनके नाम है ज़ैन, वसीम और नाजिम। इसकी शुरूआत साल 2015 में की गई थी और आज इसके 29.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
6. Mr. इंडिया हैकर
साल 2017 में दिलराज सिंह रावत ने Mr. इंडिया हैकर की शुरूआत की थी। आज इनके 30.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
7. BB की वाइंस
साल 2016 में BB की वाइंस की शुरूआत की गई थी और आज इनके 26 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
8. अमित भड़ाना
अमित भड़ाना भी इस लिस्ट में शामिल है उनके यूट्यूब चैनल पर 24.4 मिलियन फॉलोअर्स है।
9. संदीप महेश्वरी
साल 2012 में संदीप महेश्वरी ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरूआत की थी और आज उनके 27.1 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
10. टेक्निकल गुरुजी
साल 2015 में टेक्निकल गुरुजी की शुरूआत की गई थी और आज उनके 22.9 मिलियन सब्सक्राइबर हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.