Independence Day 2025: आज पूरे देश ने आजादी का 79वां पर्व मनाया। इस खास मौके पर आम से लेकर खास तक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां दी। बॉलीवुड में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम देखने को मिली और सितारों ने भी खास अंदाज में स्वतंत्रता दिवस के पर्व को मनाया। आइए जानते हैं कि किसने-किस तरह से स्वतंत्रता दिवस को मनाया?
हिंदी सिनेमा में स्वतंत्रता दिवस की धूम
सलमान खान
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में भाईजान का एक वीडियो है। वीडियो में सलमान खान 'सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा' गाना गाते नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए सलमान खान ने इसके कैप्शन में लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। सलमान के इस पोस्ट पर अब यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
---विज्ञापन---
शूरा खान
सलमान खान की भाई और अरबाज खान की बेगम शूरा खान ने भी आजादी के पर्व पर एक पोस्ट शेयर किया है। शूरा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में शूरा ने तिरंगे के साथ लाल किले की फोटो शेयर की है।
---विज्ञापन---
प्रियंका चोपड़ा
ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इस पोस्ट में पीसी ने लहराते हुए तिरंगे की फोटो शेयर की है। पोस्ट को शेयर करते हुए पीसी ने इसके कैप्शन में लिखा है कि स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं और इसके संग दिल और तिरंगे की इमोजी शेयर की है।
शाहरुख खान
बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान ने भी आजादी के पर्व को धूमधाम से मनाया है। शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में किंग खान अपने छोटे बेटे अबराम के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों लहराते तिरंगे के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए शाहरुख खान ने इसके कैप्शन में लिखा है कि हमारी आजादी हमारा सबसे बड़ा तोहफा है और हमारी प्रगति की कुंजी है। आइए हम अपना दिल खुला रखें। हम सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं… जय हिंद।
परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का नाम भी इस लिस्ट में आता है। परिणीति चोपड़ा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में परी अपने हसबैंड राघव चढ्ढा के साथ नजर आ रही है। पोस्ट को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इसके कैप्शन में लिखा कि घर पर एक दोपहर, देश और परिवार के रंगों के साथ, स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं।
यह भी पढ़ें- Param Sundari का ट्रेलर देख तमतमाईं Pavithra Menon, मलयाली एक्ट्रेस ने सरेआम कर डाला ये सवाल